अजमेर 22 जून। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से जनजाति छात्राओं को षिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन करने के लिए 2.50 करोड़ की लागत से जिले का पहला आश्रम छात्रावास केकड़ी में बनकर तैयार हो गया है। आश्रम छात्रावास में जुलाई के प्रथम सप्ताह से छात्राओं को संस्था प्रधान के माध्यम से प्रवेष दिया जायेगा।
जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के प्रभारी अधिकारी जितेन्द्र मैनारिया ने बताया कि छात्रावास में अनुसूचित जनजाति की कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राऐं जिनका निवास स्थान केकडी मुख्यालय से 5 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर होने पर संस्था प्रधान की अनुषंसा पर प्रवेष दिया जायेगा। योग्यता पूर्ण करने वाली छात्राऐं विकास अधिकारी पंचायत समिति केकडी एवं जिला परिषद कार्यालय अजमेर से आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने संस्था प्रधान के माध्यम से पंचायत समिति केकडी कार्यालय में जमा करवाना होगा। छात्रावास में वार्डन पद हेतु अध्यापिकाओं बीईईओ एवं डीईओ कार्यालय के माध्यम से विकास अधिकारी केकडी कार्यालय द्वारा चयन कर नियुक्ति दी जायेगी। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को आवास व्यवस्था के साथ-साथ, निषुल्क भोजन एवं ड्रेस भी मिलेगी।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर द्वारा जनजाति छात्र-छात्राओं हेतु उत्प्रेरक राशि, आर्थिक सहायता, निःशुल्क स्कूटी जैसी योजनाऐं भी नियमित संचालित की जा रही हैं । इस हेतु भी आवेदन संस्था प्रधान, पंचायत समिति अथवा जिला परिषद कार्यालय से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। उत्प्रेरक राशि, आर्थिक सहायता आदि का भुगतान अन्य विभाग द्वारा प्राप्त होने वाली छात्रवृति के उपरान्त भी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा लाभ दिया जायेेगा ।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419