बेवजह बिजली बंद कर आमजन को परेशान किये जाने बाबत

मनवर खान
मनवर खान
श्री मान प्रबंध निदेशक
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ,अजमेर
विषय- बेवजह बिजली बंद कर आमजन को परेशान किये जाने बाबत ।
मान्यवर ,
निवेदन है कि जैसे ही थोड़ी सी बारिश शुरू होती है तो कोटड़ा ,हरिभाऊ नगर ,पसंद नगर,प्रगति नगर,कोटड़ा आवासीय योजना श्रेञ की बिजली कई घण्टों के लिए बंद कर दी जाती है जिसका कोई ठोस कारण नही होता है ।
गर्मी में राञी के समय ऐसे बिजली को बंद कर आमजन को परेशान करना न्यायोचित नही है ।
जबकि हर माह रख रखाव के नाम पर कई घण्टों तक बिजली कटौती की जाती है व उस रख रखाव के नाम पर हजारों रूपयों का भुगतान रख रखाव करने वाली फर्म को किया जाता है जो एक तरह से व्यर्थ है ।
कृपया आमजन को राहत प्रदान करने के लिए उचित व्यवस्था करावे ताकि बिजली बंद ना हो ।
सादर निवेदन
मनवर खान कायमखानी
एक आम नागरिक , अजमेर ।
मो-9549244000.

error: Content is protected !!