माननीय इन दो वर्षो में PDS system की जो सत्यानाश हुई है उसको आपको बताना आवश्यक है– PDS में आने वाले गेंहू चावल की मात्रा कम आती है इस तरह उपभोक्ता पीड़ित है और गरीब को राशन नही मिल पाता। राजस्थान में अभी POS मशीन की आड़ में जो आधा अधूरा राशन मिल रहा था उसके भी लाले पड़ गए है,न तो मशीन काम करे और न गरीब राशन ले सके कमाल है आपका राशन बचाने का। गरीब महंगाई से त्रस्त पता नही कैसे आपकी NDA सरकार दो साला जश्न मना रही है गरीब का तो पेट भूखा और सरकार करोडो ₹ जश्न में फूंके क्या यही है जनता का राज? अगर हां तो मन्त्रीजी कृपया बताये फिर राजतन्त्र क्या होता है? POS मशीन काम नही कर रही क्योंकि एक तो मशीन ख़राब ऊपर से network नदारद ऐसे में उपभोक्ता को 3-4 और कई बार तो और ज्यादा चक्कर काटने पड़ते है फिर भी राशन मिल जाए तो मोदीजी की महरबानी। मंत्रीजी कृपया—- राशन वितरण improve कराये,
राशन की मात्रा पूरी दिलवाये,
POS मशीन निरस्त हो अथवा मशीन सही हो तथा network मिले,
महंगाई पर अंकुश लगाये तथा दालों की कालाबाज़ारी रोकने के लिए सरकार प्रभावी कदम उठाये, राशन की दूकान दूध डेरी तथा सहकारी संस्थानों पर सस्ती दाल उपलब्ध कराये।
आशा है विचार करेंगे तथा गरीब को राहत देंगे। मन्त्रीजी आपको यह खुला पत्र इसलिए लिखा है कि आप जिस वर्ग से आते है उनकी पीड़ा जरूर समझेंगे कही ऐसा ना हो कि यह भूख,यह बेकारी कलम की स्याही नीली की जगह लाल कर दे और भूखा पेट कानून हाथ में खुद गोदाम खोले।
अगर आपको समय मिले तो आपसे मिल कर भी स्थिति से अवगत करा सकते है पर शायद आप का यह दौरा मोदी गुणगान के लिए है। इसलिए आशा करता हूँ कि समाचारपत्र उपभोक्ता का यह पत्र आप तक पंहुचाने की कृपा करेंगे।
पुनः आपका स्वागत,
डॉ श्रीगोपाल बाहेती,पूर्व विधायक
पुष्कर (अजमेर) –राजस्थान
दि.25-6-16
श्री रामबिलास जी पासवान
खाद्य एवम् आपूर्ति मंत्री,भारत सरकार
कैंप–अजमेर