कांग्रेस नेता सोनू गोयल की हत्या के अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग, बारां बंद 27 को

Untitledफ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 26 जून। कांग्रेस नेता एवं ब्लाॅक महामंत्री शाहबाद सोनू गोयल की शनिवार रात्रि को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेशसिंह सिकरवार एवं उनके भाईयों द्वारा की गई जघन्य हत्या को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी, बारां द्वारा राजकीय चिकित्सालय बारां में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को बारां जिला मुख्यालय बंद रखा जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में जिले भर से हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया। इस हत्याकाण्ड को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सचिन पायलट द्वारा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें श्री दीपेन्द्र सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, श्री रमेश मीना उप नेता विधानसभा तथा श्री गिर्राज गर्ग महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जयपुर को सम्मिलित किया गया है। यह कमेटी 27 जून को बारां आकर घटनास्थल पर जाएगी तथा घटना की सम्पूर्ण जानकारी प्रदेश अध्यक्ष पायलट साहब को सौपेंगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस के युवा नेता एवं ब्लाॅक महामंत्री शाहबाद सोनू गोयल की राजनैतिक द्वेषता के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष नरेशसिंह सिकरवार एवं उनके भाईयों द्वारा शनिवार रात्रि को देवरी कस्बे में जघन्य हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया। इसके पूर्व भी सरपंच पद के चुनाव के दौरान सोनू गोयल पर अपराधियों द्वारा फायर किये गए थे जिसकी प्राथमिकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवायी गयी थी।

मेघवाल ने बताया कि हत्या स्थल के पास ही अपराधी भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेशसिंह सिकरवार एवं उसके भाईयों का फार्म हाउस मौजूद है जहां पर गत 20 जून 2016 को सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने देवरी प्रवास के दौरान सिकरवार के फार्म हाउस पर मौजूद रहकर एवं अपराधियों के साथ मंत्रणा के पश्चात इस सम्पूर्ण हत्याकाण्ड की साजिश रची गई एवं इसे अंतिम रूप दिया गया। पोस्टमार्टम में पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट अनुसार सोनू गोयल के 25 चोटें हैं जिसमें लीवर, किडनी, तिल्ली, गर्दन, सहित चारों हाथ पैर तोडा जाना प्रमाणित हो चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक बारां श्री दुष्टदमन सिंह की उपस्थिति घटनाक्रम के समय शाहाबाद क्षेत्र में ही थी। पुलिस अधीक्षक राजनैतिक दबाव में आकर कार्य कर रहे हैं एवं उनकी शह पर पुलिस द्वारा अपराधियों के परिवार के सदस्यों को घरों से वाहनों में बिठाकर बारां जिले से बाहर अन्य स्थान पर भिजवा दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री दुष्टदमन सिंह ने शाहाबाद क्षेत्र में मौजूद रहकर हत्याकाण्ड के सम्पूर्ण घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए थे एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे थे। घटना की पुलिसथाना कस्बाथाना में मृतक के भाई रामावतार द्वारा एफआईआर नं0 89/16 नामजद रिपोर्ट आरोपियों श्री विरेन्द्र सिंह सिकरवार, श्री नरेश सिंह सिकरवार, बल्लू उर्फ बृजपाल सिंह, कलूआ उर्फ इंद्रपाल, बंटी उर्फ महेन्द्रपाल एवं राघव व गौरव तथा अन्य 5-6 व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवायी जा चुकी है। लेकिन पुलिस द्वारा अब तक एक भी हत्यारें को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

इस संबंध में मेघवाल ने बारां-झालावाड़ सांसद श्री दुष्यंत सिंह, बारां पुलिस अधीक्षक श्री दुष्टदमन सिंह, पुलिस थाना कस्बाथाना के थानेदार श्री उमेश मेनारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेश सिंह सिकरवार एवं उनके भाईयों के मोबाइल के काॅल की डिटेल निकलवा कर उनकी इस प्रकरण में लिप्तता सार्वजनिक की जाकर निष्पक्ष सीबीआई जंाच करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया एवं इसके साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक एवं उनके गनमैन तथा वाहन चालक के मोबाइलों पर दिनांक 25 एवं 26 जून 2016 को हुए वार्तालाप की काॅल नम्बर निकलवाकर प्राप्त काॅलों की भी विशेष जांच करवायी जाने की मांग की गई ताकि पुलिस अधीक्षक का चेहरा एवं नकाब आम जनता के सामने प्रस्तुत किया जा सके। ज्ञापन में जिला पुलिस अधीक्षक श्री दुष्टदमन सिंह एवं थानाधिकारी कस्बाथाना श्री उमेश मेनारिया को राजकीय सेवा से निलम्बित करवाए जाने की मांग की।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बारां शहरवासियों, व्यापारी संगठनों एवं आमजन से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सोमवार को बारां बंद की अपील की गई है ताकि जनतंत्र में मानवीय अधिकारों की रक्षा हो सके एवं पुलिस प्रशासन का बारां जिले में नंगा नाच बंद हो सके।

पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने मृतक कांग्रेस नेता सोनू गोयल के परिजनों को ढांढस बंधाया तथा उपस्थित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबल दिया। भाया द्वारा हत्या के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने एवं इस सम्पूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाए जाने की मांग की गई। कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को बारां बंद का निर्णय लिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को बारां बंद किया जाएगा। भाया ने कहा कि जब तक सोनू गोयल के हत्यारों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नही कर लिया जाता तब तक कांग्रेस द्वारा उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन रूप से धरना प्रदर्शन जारी रखा जाएगा तथा तब तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा। इस घटना को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया, जिसकी फोटो प्रति संलग्न है।

मेघवाल ने बताया कि इस घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में रविवार को राजकीय चिकित्सालय परिसर बारां के मोर्चरी कक्ष के बाहर जिले भर के पधारे हजारों कांग्रेसजनों की उपस्थिति में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने को कांग्रेस के पूर्व मंत्री शांति कुमार धारीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, पूर्व कांग्रेस देहात कोटा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी मीणा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, पीसीसी सदस्य राजेन्द्र सांखला, हंसराज मीणा, पूर्व जिला प्रमुख भरत मारन, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बंसल, जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल सहित समस्त ब्लाॅक अध्यक्ष, कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य, नगर अध्यक्ष, अग्रिम संगठन जिलाध्यक्ष एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान संघ, सेवादल, एससी प्रकोष्ठ, लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों आदि कांग्रेसजनों ने संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता सोनू गोयल की हत्या के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।

error: Content is protected !!