बाड़मेर 27.06.2016
मोक्षधाम में एक पौधारोपण कार्यक्रम में षिरकत करने आई यूआईटी चैयरपर्सन प्रियंका चैधरी को श्मषान विकास समिति सदस्य भैरूसिंह फुलवारिया ने श्मषान स्थित ट्यूबवेल पर खराब मोटर की जगह नया मोटर पम्प लगवाने की मांग करते हुए बताया कि इसके कारण मजबूरन नाले के गंदे पानी को फिल्टर कर उद्यान में छोड़ा जा रहा है जिससे यहां आने जाने वाले लोगों को घास, दूब में बदबू के कारण आराम, व्यायाम, योग करने के दौरान मानसिक परेषानी होती है। चैधरी ने जनहित की समस्या का समाधान मात्र दो दिन में ट्यूबवेल पर जल्द नया मोटर पम्प लगवाकर गंदे पानी से मोक्षधाम स्थित सार्वजनिक उद्यान को निजात दिलवाने का ठोस आष्वासन दिया। भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, पार्षद श्यामपुरी गोस्वामी, पार्षद प्रकाष सर्राफ, पूर्व पार्षद रमेष आचार्य, लीलाराम मोसलपुरिया, रमेष खत्री, उर्जाराम गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सवाई प्रजापत, सहित कई लोगों ने समस्या का समाधान जल्द करवाने हेतू समर्थन किया।
भैरूसिंह फुलवारिया
समिति सदस्य
श्मषान विकास समिति, बाड़मेर