सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देलवाड़ा में श्रीसीमेन्ट द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य के अन्तर्गत शेरा की बावड़ी के जीर्णाेद्धार का जिम्मा उठाते हुए कार्य प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल व उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता 150 वर्ष पुरानी शेरा की बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत पूर्ण करवाना चाहते थे, जिसे श्रीसीमेन्ट ने सामाजिक सहभागिता अथवा जन सहयोग के तहत 10 लाख रूपये की लागत से पूर्ण करने का भरोसा दिलाया है।
श्री टण्डन ने बताया कि शेरा की बावड़ी की गहराई 27 फुट है जिसमें ऊपर 6 फीट पानी व नीचे 8 फीट तक कीचड़ व मलबा भरा हुआ है। श्रीसीमेन्ट द्वारा इस बावड़ी की गहराई को 50 फीट तक बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए सर्वप्रथम पम्प के माध्यम से कीचड़ व मलबा बाहर निकाला जा रहा है। इसी क्रम में इस बावड़ी के समीप जलमंदिर एवं पशुओं के लिए पानी की खेल़ी का निर्माण भी किया जाएगा, साथ ही यहां सौलर लाईट भी लगाई जाएगी। श्रीसीमेन्ट के सीएसआर प्रबन्धक श्री संजय मेहता, सह प्रबन्धक पीयूष तूली ने बताया कि जलग्रहण विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में शेरा की बावड़ी के जीर्णाेद्धार का कार्य किया जा रहा है। –00–
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान
वर्षा के प्रथम दौर में ही साकार होने लगी उम्मीदंे
सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान केे तहत देलवाड़ा में बनाये गए मिट्टी के बंध अथवा चैकडेम में वर्षा केे प्रारंभिक दौर में जल का संग्रहण सम्भव हो गया है जिससे क्षेत्रा में भूजल का स्तर बढ़ेगा एवं हराभरा वातावरण होगा। उन्होंने बताया कि जवाजा पंचायत समिति की चयनित ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अब तक 735 कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं एवं अन्य कार्याे को 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अभियान के तहत चयनित गांवों में मिनी परकोलेशन टैंक, चैकडेम, नाडी निर्माण, संकन पौण्ड, छोटी खाइयां समेत तालाबों व बावड़ियों के जीर्णाेद्धार के कार्य करवाये गए हैं जिसके दूरगामी परिणाम पहली वर्षा के साथ ही साकार होने लगे हैं। —
2 गांवों में रिसीवरी भूमि की नीलामी आदेश में संशोधन
ब्यावर, 28 जून। तहसील ब्यावर के ग्राम गोपालपुरा, रहमानखेड़ा स्थित खसरा जो कि तहसीलदार ब्यावर की रिसीवरी के अन्तर्गत है कि काश्त फसल दर फसल नीलामी 29 जून 2016 को की जाएगी। इससे पूर्व यह नीलामी 27 जून 2016 को की जानी थी। इस संबंध में तहसीलदार ब्यावर ने संबंधित गिरदावर व पटवारी को निर्देश दिये हैं।
तहसीलदार ब्यावर श्री योगेश अग्रवाल के अनुसार ग्राम गोपालपुरा व रहमानखेड़ा के खसरा जो कि तहसीलदार की रिसीवरी के अन्तर्गत है की नीलामी काश्त फसल दर फसल के आदेश में संशोधन कर अब नीलामी 27 जून 2016 के स्थान पर 29 जून 2016 को मौके पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति उक्त भूमि को सम्वत् 2073 की काश्त के लिए लेना चाहे वह नीलामी दिवस पर उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। नीलामी स्वीकृति के पश्चात् नीलामी भूमि का कब्जा पूरी रकम अदा करने के पश्चात् एक वर्ष के लिए 30 अपै्रल 2017 हेतु मिलेगा, उक्त अवधि के पश्चात् स्वतः ही भूमि का कब्जा तहसीलदार ब्यावर के अधीन हो जाएगा।–