सैटेलाइट अस्पताल में बनेगा विशेष भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का एसी वार्ड

अजमेर, एक जुलाई। सैटेलाइट अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियांे के लिए विशेष प्रसव वार्ड बनाया जाएगा। यह वार्ड पूरी तरह से एसी होगा। इस वार्ड में राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्रा में प्रदान की गई समस्त योजनाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही बेहतर देखभाल एवं सेवाए उपलब्ध करवायी जाएगी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित सैटेलाइट अस्पताल की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। श्री गोयल ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को प्रोत्साहित करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सैटेलाइट अस्पताल में आरम्भ किया जाएगा। इसके सफल होने पर सैटेलाइट अस्पताल में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के विशेष एसी काॅटेज वार्ड भी बनाए जाएंगे। राजकीय जनाना अस्पताल सहित जिले के समस्त राजकीय अस्पतालों में भी इसे लागू किया जाएगा। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पुर्नभरण राशि का उपयोग चिकित्सालय के विकास के लिए नियमानुसार उपयोग में लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सैटेलाइट अस्पताल के लिए 5 नए चिकित्सा अधिकारियों को पदस्थापित किया जा रहा है। चिकित्सालय में मेडिकल तथा स्त्राी रोग विशेषज्ञ की यूनिट स्थापित की जाएगी। जिले में संचालित मोबाइल सर्जिकल यूनिट के चिकित्सकों को शिविर समय के पश्चात सैटेलाइट अस्पताल में सेवाएं देने के लिए यूनिट के निदेशक के माध्यम से आदेशित करवाया जाएगा। चिकित्सालय में वार्ड बाॅय के 6 पदों के लिए राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास निगम के माध्यम से पैरामेडिकल क्षेत्रा में प्रशिक्षित युवाओं को अवसर प्रदान किया जाएगा। बैठक मंे चिकित्सालय के लिए विधायक स्थानीय विकास कोष के माध्यम से एम्बुलेंस एवं अन्य उपकरण लेने पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान, जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. के.सी. अग्रवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डाॅ. गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. सोनी, सैटेलाईट चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. राकेश पोरवाल, राजकीय जनाना चिकित्सालय की डाॅ. दीपाली जैन सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!