दाहरसेन स्मारक सनातन धर्म के साथ राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा का केन्द्र – श्रीमहंत दुर्गादास

10अजमेर 1 जुलाई। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की भ्रमणशील जमात अजमेर व तीर्थराज पुष्कर के भ्रमण पर श्री महंत, संत-महात्मा साधु-संत बड़ी संख्या में पधारे। इसी श्रृखंला में आज सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर जग्तगुरू श्रीचन्द्र महाराज की प्रतिमा पर पूजा अर्चना, धूणी साहिब के साथ साथ हिंगंलाज माता की पूजा अर्चना, महाराजा दाहरसेन के स्मारक भ्रमण करते हुये श्रीमहंत दूर्गादास जी ने स्मारक देखकर विभूभित होते हुये कहा कि यह स्मारक सनातन धर्म की प्रेरणा देने के साथ राष्ट्र राक्षा में बलिदानी महापुरूष दाहरसेन के जीवन से राष्ट्रभक्ति की प्ररणा भी देता है।
दोपहर के समय संतो द्वारा बूढा पुष्कर स्थित जगतगुरू श्रीचन्द्र महाराज के चित्रों व घाटों पर भी पूजा अर्चना की गई जहां तीर्थनगरी के कार्यों की सराहना की।
सांय जमात ईश्वर मनोहर उदासीन आाश्रम अजयनगर पहुंची। वहां के संत गौतमसांई ने बताया कि श्री गोला साहिब जी वेद भगवान का पूजन अर्चना परम्परानुसार किया गया। उन्होंने धाम के अनुयायीयों एवं भक्तगणों के साथ पधारे हुए संतो-महात्माओं का स्वागत कर आर्शीवाद प्राप्त किया। महामंण्डलेश्वर स्वामी हंसरामजी उदासीन ने कहा कि श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण की यह भ्रमणशील जमात जगद्गुरू श्रीचन्द्र जी महाराज की शिक्षाओं एवं सनातन धर्म के प्रचार-प्रसारार्थ देश के विभिन्न प्रान्तों एवं स्थलों में समय-समय पर भ्रमण करती रहती है। महन्त स्वामी स्वरूपदासजी, शांतानन्द उदासीन आश्रम, पुष्कर के महन्त हनुमान रामजी, बालकधाम किशनगढ के स्वामी श्यामदास जी, निर्मलधाम के स्वामी आत्मदास जी ने भी आर्शीवचन प्रदान किये।
स्मारक पहुंचने पर समारोह समिति के महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कंवलप्रकाश किशनानी, भागचन्द, लक्षमणदास दौलताणी, प्रकाश मूलचंदाणी, रमेश मेंघाणी, ताराचन्द राजपुरोहित ने सभी का स्वागत किया।

संत गौतमसांई
मो. 09636674979

error: Content is protected !!