जिला रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष के चुनाव 3 जुलाई को

डाॅ. निम्बसिंह पंवार जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
badmer newsबाड़मेर 1 जुलाई
जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ के निर्देषानुसार जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल ने बताया कि ब्लाॅक स्तरीय चुनाव पूर्ण हो चुके है, ब्लाॅक स्तरीय प्रतिनिधि सदस्य की सूची रावणा राजपूत समाज सभा बाड़मेर के नोटिस बोर्ड पर 21 जून को चस्पा कर दी गई है उक्त प्रतिनिधि सदस्य ही 3 जुलाई को जिलाध्यक्ष के चुनाव में भाग ले सकेगें। चुनाव के लिये डाॅ. निम्बसिंह पंवार को जिला चुनाव निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा ही जिलाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न करवाये जायेगें। जिला महामंत्री ईष्वरसिंह जसोल ने बताया कि जिलाध्यक्ष के चुनाव स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा भवन बाड़मेर में 3 जुलाई रविवार को होगें।
जिलाध्यक्ष के चुनाव में मतदान करने का अधिकार ब्लाॅक अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष को रहेगा। चुनाव के समय अपना पहचान पत्र या अन्य मूल दस्तावेज साथ में जरूरी लावें।

ईष्वरसिंह जसोल
जिला महामंत्री
मो. 9413306538

error: Content is protected !!