आदरणीय मोदी जी
आज आपने मन की बात में कहा कि देश में लाखो लोगों के पास करोड़ों के बंगले है फिर भी आय50 लाख से कम विश्वास नहीं होता। यह कहते हुए आपने उन्हें धमकी दी की 30 सितंबर के बाद दिक्कत खड़ी हो सकती है। माननीय मोदी जी यह कहते हुए आपने देश के तमाम टैक्स पेयर्स को चोर ठहरा दिया। माननीय मोदी जी आपसे यह उम्मीद नहीं थी। माननीय जनता ने आपको व्यवस्था बदलने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है ना की जनता को ही बुरा भला कहने के लिए, माननीय व्यापारी,उद्योगपति, किसान, तमाम तरह के जोखिम उठाने के बाद इस देश की अर्थव्यवस्था में विकास मैं अपना योगदान दें रहे हैं। इसके बावजूद एक देश का प्रधानमंत्री अपनी ही जनता को दोषी ठहराय यह ठीक नहीं। मोदी जी तमाम देश जानता है कि सारी ताकत सत्ता में निहित होती है।अच्छा होता कालेधन की घोषणा का यह आह्वान आप जनता की बजाए सेंट्रल एक्साइज एंड कस्टम, तमाम ias ips अधिकारियों मंत्री एवम मुख्यमंत्री देश के तमाम पुलिस ऑफिसर सिंचाईएवं लोक निर्माण विभाग आबकारी विभाग के अधिकारियों तमाम नगर निगम नगर पालिका अधिकारियों महापौर नगर पालिका अध्यक्ष तमाम राजस्व अधिकारियों वन एवं माइनिंग से जुड़े अधिकारियों शहरी विकास से जुड़े अधिकारियों एवं तमाम ऐसे विभाग जिन्हें आप जानते हैं कि इनमें भ्रष्टाचार व्याप्त है रजिस्ट्रार विभाग के अधिकारियों एवं आयकर विभाग के अधिकारी सेल टैक्स विभाग के अधिकारी एवम् देश के तमाम न्यायाधीशों से ईमानदारों को छोड़कर यह अपील करते की आज तक आपने जो कमाया सारे गुनाह माफ किसी की नौकरी नहीं जाएगी यदि वह स्वेच्छा से अपनी आय घोषित कर देता है। किंतु 30 सितंबर के बाद किसी भी अधिकारी कर्मचारी जिसने भ्रष्ट तरीके से आय अर्जित की है को हम नहीं छोडेंगे तो आप की अपील का ज्यादा प्रभाव पड़ता बेबस निरिह जनता को धमकी देने से ना तो काला धन बाहर आएगा ना काला धन बनना रुकेगा क्योकि सारा देश जानता है की अफसरों,नेताओ के गठजोड़ के बगैर काला धन बनाना नामुमकिन है क्योकि इन्ही लोगों के पास टैक्स चोरी करने के एक लाख तरीके बताने वालो की फौज है ।और यह कहा का न्याय है की जिन अधिकारियो कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार के दम पर तमाम तरह की दौलत इकट्ठी कर रखी है वही लोग बेकसूर जनता का न्याय करेंगे आशा है मोदी जी आप इस बात पर गौर फरमाएंगे
भारत के समस्त दुखी नागरिक
whats app