महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

badmer newsबाड़मेर 02 जुलाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर मंत्री मनोज दवे व पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष जगदीष राजपुरोहित प्राचार्य षिल्पा शाह को को ज्ञापन दिया। इस दौरान छात्र नेता व काॅलेज इकाई सचिव विजयराज सहारण ने बताया कि इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण महाविद्यालय की फीस जमा नहीं पाई, जिससे कारण कई छात्र फीस जमा कराने से वंचित रह गये। जिसकी दिनांक आगे बढाने की मांग की गई, साथ ही महाविद्यालय में लम्बे समय से पानी की समस्या है इसको लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी कई बार प्राचार्य से मिलकर समस्या बताई लेकिन इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। छात्रों को मजबूरन खारा पानी पीना पड़ रहा है। ढण्डे पानी की मषीन भी खराब पड़ी है। काॅलेज प्रषासन द्वारा इस संबंध में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया जिससे इस समस्या का समाधान हो सके। अगर समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जायेगा। इस दौरान कई छात्रनेता मौजूद रहे जिनमें रामकिषन, विषन सहारण, ईष्वर सारण, छोटूसिह, भजन विष्नोई, अक्षय विष्नोई, गोपाल राजपुरोहित, लक्ष्मण पूनिया, भेराराम सारण, श्रीराम लेगा, हितेष सियोल, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विजयराज सहारण
काॅलेज इकाई सचिव

error: Content is protected !!