बाड़मेर 04 जुलाई
पुलिस की उपलब्धि बाड़मेर की जनता की जीत है यह बात बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने स्थानीय हनुमान मंदिर जटिया समाज में कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर द्वारा उनके सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। परिस देशमुख आईपएस ने कहा कि बाड़मेर पुलिस ने उल्लेखनीय कार्य बाड़मेर की जनता के सहयोग से किये है। पुलिस हमेशा जनता के हितों की रक्षा करती है तथा पुलिस जन सहयोग से जनता में अपराधिकयों को नियंत्रण कर सुरक्षा का वातावरण बनाती है श्रमिक वर्ग हर समय जोखिम पूर्ण कार्य करते है जिसकी सामाजिक सुरक्षा बहुत जरूरी है ताकि श्रमिक वर्ग का परिवार उन्नति के पथ पर आगे बढ सके। बुलन्द इरादे से मजदूर वर्ग को आने वाली चुनौतियों का सामना करना चाहिये।
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर की संरक्षक डाॅ. मृदुरेखा चैधरी ने जिला पुलिस परिस देशमुख को कार्यकाल को उल्लेखनीय बताया। स्थानान्तरण पर उज्जवल भविष्य की कामना की। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा ने परिस देशमुख को न्याय प्रिय अफसर बताया कि मजदूर वर्ग के सदैव हितेषी रहे। महामंत्री नारायणसिंह दईया व भोमाराम गोसाई अंकेक्षक ने पारिस देशमुख से श्रमिक वर्ग को आगे बढाने में सहयोग की कामना की। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर ने जिला पुलिस अधीक्षक परिस देखमुष को साफा पहनाकर मालाणी का पटू ओढाकर श्रमिक वर्ग द्वारा न्याय चक्र भेंटकर सम्मानित सैकड़ों मजदूरों ने परिस देशमुख को माला पहनाकर लाद दिया।
इस अवसर पर तामलोर से चन्द्र वीर सिंह, गडारोड प्रतापराम भील, कवास से मेघाराम सियाग, पूनड़ों की बस्ती से मगी देवी, शिवकर से जेठाराम तारातरा से, जीवाराम रामसर से, फताराम भूरटिया से, सागराराम मांगता से, डालूराम दरूड़ा से नुकलाराम, ईशाराम मुरटाला गाला सहित कई श्रमिकों ने भाग लिया।
लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष