जटिया समाज मोक्षधाम चैहटन रोड़ परिसर में जल-पात्र का शुंभारम्भ

31बाड़मेर
जटिया समाज मोक्षधाम चैहटन रोड़ परिसर में श्रीमती शांतिदेवी पत्नी लीलाराम मोसलपुरीया परिवार द्वारा निर्मित जल-पात्र का सोमवती अमावस्या को बाड़मेर विधायक मेवाराज जैन के मुख्यअतिथि एवं कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिंह फुलवारिया की अध्यक्षता व पार्षद मिश्रीमल सुंवासिया भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, भाजपा युवा नेता ईश्वरचंद नवल, जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, श्मशान विकास समिति व्यवस्थापक भवानीसिह शेखावत द्वारा शुंभारम्भ किया गया। अतिथियों द्वारा गंगेमैया की तस्वीर के आगेदीप प्रज्जवलित कर व माल्या, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। मेहमानों का माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। भामाशाह लीलाराम मोसलपुरिया का विधायक मेवाराम जैन ने साफा व शाॅल ओढ़ाकर बहुमान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि सार्वजनिक मोक्षधाम में भामाशाह श्रमिक परिवार द्वारा अपनी मेहनत की मजदूरी में बचतकर जलपात्र का निर्माण कर पुनित कार्य किया है इन्होने श्मशान विकास में सहयोग कर अनुकरणीय संदेश किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भैरूसिह फुलवारिया ने कहा कि नाम जग में उसी का रहता जो धन को पुण्य सेवा में लगाता है इसके उल्टा पापी जीव जोड़-जोड़कर वही मर जाता है इसलिए जीवन में पुण्य भाव सेवा ही प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर पार्षद दीपक परमार, धोरीमन्ना ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुलदीप शिक्षक नेता राजेन्द्र कुमार फुलवारिया, नेमीचन्द गोसाई लेखूराम खोरवाल, मूलाराम गोसाईवाल, ईश्वरदास बाकोलिया, सोनाराम खोरवाल, भंवरलाल कुर्डिया, बीजाराम बाकोलिया, लीलाराम सिघाड़िया, भजन गायक नरसिग बाकोलिया, नरेन्द्र जाटोल, भैराराम मोसलपुरिया, बाबुलाल जाटोलिया, गोविन्द बाकोलिया, बाबुलाल बडारिया, श्यामलाल सुंवासिया, रूगाराम सुंवासिया रमेष खत्री जोगाराम देवासी, मदनलाल जीनगर, ऊजाराम गर्ग सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा नेता ईश्वर नवल एवं धन्यवाद जटिया समाज अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई ने ज्ञापित किया।

भैरूसिंह फुलवारिया
जिलाध्यक्ष
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!