जिला प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण

जिला प्रमुख ने अंराई बीईईओं कार्यालय में गैर क्षैक्षिक कार्यो में नियुक्त दो षिक्षको को कराया कार्यमुक्त
जिला प्रमुख ने दिये डीईओं प्रारम्भिक को जांच के निर्देष

z1z2अजमेर 05 जुलाई। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मंगलवार को ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति अंराई में गैर क्षैक्षिक कार्यो में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत दो षिक्षको को तत्काल कार्यमुक्त कर संबधित विद्यालयों में षिक्षण के लिए कार्यमुक्त करने के आदेष दिये। साथ ही गैर क्षैक्षिक कार्य में षिक्षको लगाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को अंराई ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी धनपत राम के खिलाफ जाॅचकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मंगलवार को अचानक ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय अंराई में पंहुचकर औचक निरीचण किया। जिला प्रमुख ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत स्टाफ कर्मियों की जानकारी लेने लगी। कार्यालय की उपस्थिति पंजिका के अनुसार कुल कार्यरत 11 अधिकारियों एवं कर्मचारी मे से 7 कर्मचारी नदारद मिले । मूवमेन्ट रजिस्टर की जांच करने पर पता चला कि बीईईओ धनपतराम विभागीय कार्य से अजमेर, दुर्गेषदत्त चैधरी एवं सत्यनारायण कुमावत किषनगढ़, कनिष्ठ लिपिक मुकेष टेलर कार्यालय में नही मिला। वही कनिष्ठ लिपिक पंकज नुवाल उपखण्ड़ कार्यालय, हंसराज न्याती को विकास अधिकारी कार्यालय एवं सहायक कर्मचारी सुरेष कुमार मिश्रा को बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसीलदार कार्यालय अंराई में प्रतिनियुक्ति होना पाया गया। गैर क्षैक्षिक कार्यो में ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत षिक्षक गोर्वधन प्रजापत एवं रामगोपाल वर्मा को मूल विद्यालय में कार्यमुक्त कर संबधित विद्यालयों में भिजवाने के आदेष दिये।
प्रतिनियुक्ति लगे षिक्षक करते रहे टालमटोल:- राज्य सरकार के आदेष के अनुसार षिक्षको को गैर क्षैक्षिक कार्यो में प्रतिनियुक्ति पर नही लगाने के आदेष है। प्रत्येक ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी इस हेतु जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय में गैर क्षैक्षिक कार्य में षिक्षको को नही लगाने हेतु ष्षपथ पत्र भी दे रखे है। कार्यालय में प्रतिनियुक्ति में कार्यरत षिक्षक ने जिला प्रमुख वंदना नोगिया को बताया कि वह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माला में षिक्षक है और यहाॅ पर विद्यालय के काम से आया है। वहीं अतिरिक्त ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी धन्नालाल वर्मा से प्रतिनियुक्ति षिक्षको के मामले की जानकारी लेने पर कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत दो षिक्षकों का मामला खुल गया। इसके बाद प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत षिक्षक नेे जिला प्रमुख के समक्ष उपस्थित होकर गुमराह करने के मामले में गलती स्वीकार करते हुए सबके सामने माफी भी मांगी।
इनका भी किया निरीक्षणः- जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने मंगलवार को पंचायत समिति किषनगढ़, ग्राम पंचायत सिलोरा में काचरिया रोड़ पर चल रहे नरेगा कार्य, ग्राम पंचायत सरगांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोपो का बाड़ा, पंचायत समिति अंराई का निरीक्षण कर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। ग्राम भोपों के बाड़ा की आंगनबाडी कार्यकर्ता अनुराधा माली ने भवन नही होने की समस्या से अवगत कराया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने नया भवन नही बनने तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोपो का बाड़ा के एक कक्ष में आंगनबाड़ी संचालित के निर्देष दिये । वहीं मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी रणजीत चैधरी को नरेगा योजना के तहत नये आंगनबाडी भवन का प्रस्ताव जिला परिषद कार्यालय में भिजवाने हेतु निर्देषित किया। वहीं अंराई के कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण अध्ययनरत छात्राओं के हाल-चाल जाने।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

error: Content is protected !!