अजमेर 6 जुलाई, देहली गेट स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम परिसर में आज सत्गुरू स्वामी टेऊँराम जी महाराज का पांच दिवसीय जन्मोत्सव के कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। इसके अन्तर्गत प्रातः 7 बजे श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ व श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ प्रारम्भ हुआ । इसके बाद 11 कुण्डीय विश्व कल्याणार्थ विष्णु महायज्ञ का आरम्भ हुआ जिसके अन्तर्गत लगभग 60 श्रद्धालुओं ने विश्व के कल्याण हेतु आहुतियाँ दी । तत्पश्चात् स्वामी ब्रह्मानन्द शास्त्री जी ने अपने प्रवचन में बताया कि सत्परुषों का जन्म अनुयायियों के कल्याण के लिये होता है व भक्तों को चाहिये कि गुरू के चरणों में समर्पण की भावना लेकर जनकल्याण के कार्य व सेवा कर अपना जीवन सफल बनाये। सायंकालीन कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भजन, नृत्य आदि द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई । बच्चों में हर्षिता ठारवानी, वंशिका डालानी, हिमांशी जेठानी, हर्षा चंचल, कशिश /निकिता, हेमा केवलरामानी, नैनसी झ्ाामनानी, लक्षिता/नैनसी, निकिता-जस, हर्षिता-रीया, अमित एंड ग्रुप, वैशाली नगर, किशनगढ़ ग्रुप, हरि सुन्दर बालिका, सूरत ग्रुप, स्वामी सर्वानन्द स्कूल के छात्र-छात्राएँ शामिल थे । इसके साथ ही स्वामी टेऊँराम जी महाराज के जीवन पर आधारित एक प्रसंग का नाटकीय रूपांतरण भी मंच पर प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया,इनमें शिक्षा के क्षेत्र में सुश्री माहेश्वरी गोस्वामी, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सुनीता टेकचन्दानी, सांस्कृतिक क्षेत्र में अनीता शिवनानी, प्रशासनिक क्षेत्र में सुश्री ज्योति ककवानी, सामाजिक क्षेत्र में पुष्पा साधवानी व सुनीता भागचन्दानी शामिल है । कार्यक्रम का संचालन घनश्याम भगत, अनिता शिवनानी एवं होतचन्द मोरयानी द्वारा किया गया । प्रेम प्रकाश आश्रम द्वारा ”बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“ अभियान पर एक लघु कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर कंवल प्रकाश किशनानी, गिरधर तेजवानी, महेन्द्र तीर्थानी, आई. भमभानी, प्रकाश जेठरा, मोहन तुलषियानी, शंकर टिलवानी, भगवान साधवानी इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
7 जुलाई के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए आश्रम के संत ओम प्रकाश जी ने बताया कि कल प्रातः 8 बजे आश्रम के प्रांगण में लगभग 65 बच्चों के सामूहिक यज्ञोपवित का कार्यक्रम होगा। सायं 4 बजे पूज्य लाल साहिब की ज्योति प्रज्वलित होगी इसके बाद सायं 5.30 बजे आश्रम से भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे, शहनाई व डाण्डिया, आकर्षक झांकियों, संत महात्माओं, गण मान्य व्यक्तियों व सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ निकाली जायेगी, जो देहली गेट से धान मण्डी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट, गांधी बाजार, जी.पी.ओ., चूड़ी बाजार, पुरानी मण्डी, नया बाजार, आगरा गेट, महावीर सर्किल, गंज होते हुए देहली गेट, आश्रम पर समाप्त होगी। शोभा यात्रा के साथ सूरत(गुजरात) की स्वामी टेऊँराम मण्डली श्री प्रताप राय के संयोजन में भजन कीर्तन धुनि आदि प्रस्तुत करेंगें। शोभा यात्रा के मार्ग में जगह-जगह तोरण द्वार, पुष्प वर्षा, शीतल पेय, फल, मिठाई प्रसाद आदि के साथ स्वागत होगा।
संत ओमप्रकाष
