बाड़मेर 07.07.2016
श्री राजपूत भवानी सेना में जिला अध्यक्ष पद पर रावल सिंह जाजवा को मनोनित किया गया। रावलसिंह जाजवा ने बताया कि मिडिया प्रभारी पद पर नरपतसिंह सणाऊ तथ चौहटन तहसील अध्यक्ष पद पर दुर्जनसिंह आकोड़ा को मनोनित किया गया। इस मौके पर कल्याणसिंह सणाऊ, नवगुणसिंह सोढा, षिषपालसिंह देवड़ा, दिलीपसिंह भाटी, भवानीसिंह कोलू, बाबूसिंह उण्डखा, जसवंतसिंह बांदरा, अर्जुनसिंह राणीगांव सहित कई राजपूत युवा मौजूद थे।
रावलसिंह जाजवा
मो. 7792920249