इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में रविवार को एक यात्री वैन के बम की चपेट में आने से कम से कम 14 लोग मारे गए। यह जानकारी एक मीडिया रपट में दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि विस्फोट सुबह 7.30 बजे के करीब उस वक्त हुआ, जब लगभग 15 यात्रियों को लेकर जा रही वैन अफगानिस्तान की सीमा से लगे निचले दीर जिले के बुनारह क्षेत्र से गुजर रही थी।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में वैन नष्ट हो गई है। जियो न्यूज के अनुसार बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल की मदद से किया गया। अब तक किसी भी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।