बी.एस.टी.सी. हेतु द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाएगी

mds thumbबी.एस.टी.सी. 2016 हेतु प्रथम काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा प्रथम काउंसलिंग पश्चात् अपवर्ड मूवमेन्ट करके अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किये जा चुके हैं जिनमें रिपोर्टिंग की प्रक्रिया दिनांक 14 जुलाई 2016 तक चलेगी।
इसके पश्चात् शीघ्र ही द्वितीय काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। द्वितीय काउंसलिंग रिक्त रही सीटों तथा लगभग 9 नवीन महाविद्यालय जिनकी कि बी.एस.टी.सी. कार्यालय को सूची प्राप्त हो चुकी है उनमें व लगभग 2 महाविद्यालयों में सरकार एवं एन.सी.टी.ई. द्वारा सीट अभिवृद्धि की गई है उनके लिए आयोजित की जाएगी।
लगभग 2900 सीटों हेतु द्वितीय काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। द्वितीय काउंसलिंग में वे सभी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने इस वर्ष बी.एस.टी.सी. की परीक्षा दी है। जिन अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित हुए किन्तु उन्होंने किसी भी महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं की है वे अभ्यर्थी भी काउंसलिंग हेतु अपने विकल्प दे सकते हैं।
जिन अभ्यर्थियों को बी.एस.टी.सी. महाविद्यालय आवंटित होने के पश्चात् महाविद्यालय में रिपोर्टिंग कर दी है उन अभ्यर्थियों को द्वितीय काउंसलिंग में विकल्प भरने का अवसर नहीं दिया जायेगा।
अपवर्ड मूवमेन्ट के पश्चात् जो अभ्यर्थी नवीन आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उन अभ्यर्थियों के प्रवेश निरस्त कर सीट रिक्त कर दी जाएगी। तथा ऐसे अभ्यर्थियों को द्वितीय काउंसलिंग में भाग लेने का अवसर नहीं दिया जायेगा।
पूर्व में रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवा चुके अभ्यर्थियों को पुनः रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा नहीं करवाना होगा। उन्हें केवल वैबसाईट पर महाविद्यालयों में उपलब्ध रिक्त स्थान देखकर विकल्प का चयन करना होगा।
जो अभ्यर्थी पूर्व में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए थे ऐसे अभ्यर्थियों द्वितीय काउंसलिंग हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क रू. 3000/- ई मित्र के माध्यम से जमा करवा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो वे बी.एस.टी.सी. की हैल्पलाईन अथवा कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा ई-मेल bstcexam2016@gmail.com पर मेल कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।
शेष काउंसलिंग संबंधी सूचना बी.एस.टी.सी. 2016 की वैबसाईट www.bstcmdsu2016.com bstcmdsu2016.org पर उपलब्ध है।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016
मो. 9414007655

error: Content is protected !!