कला अंकुर की नृत्य और गायन प्रतियोगिताएं

सितारों की खोज सुगम गायन प्रतियोगिता 23 जुलाई को
नृत्य प्रतियोगिता नृत्यांजलि का पहला चरण 17 को

kala ankurअजमेर 12 जुलाई। गीत-संगीत को समर्पित कला अंकुर संस्थान की ओर से गायन और नृत्य से जुड़ी विविध प्रतियोगिताएं 23 व 24 जुलाई को जवाहर रंगमंच पर आयोजित होंगी। 23 जुलाई को सुगम गायन प्रतियोगिता का निर्णायक सितारों की खोज कार्यक्रम होगा वहीं 24 जुलाई को नृत्यांजलि प्रतियोगिता का अंतिम चरण आयोजित होगा।
कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती निशा जालौरी ने बताया कि सितारों की खोज प्रतियोगिता 23 जुलाई को जवाहर रंगमंच पर सांय 5ः30 बजे आयोजित होगी। पिछले नौ वर्षों में स्वरांकुर तथा स्वर रत्न चुने गए प्रतियोभागियों के मध्य आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता इस बार बीस वर्ष पूरे कर रही है। कला अंकुर की जनसंपर्क सचिव श्रीमती संगीता मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का विशेष आकर्षण इस प्रतियोगिता के निर्णायकगण होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के निर्णय के लिए सिने सिंगर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष,संगीत निर्देशक तथा गायक संगम उपाध्याय, संगीत निर्देशक संजय विद्यार्थी तथा बॉलीवुड गायिका श्वेता पंडित को आमंत्रित किया गया है। श्रीमती मित्तल ने बताया कि श्वेता पंडित ए आर रहमान के वर्ल्ड कॉन्सर्ट का हिस्सा रह चुकी हैं। मोहब्बतें, कभी अलविदा न कहना फेम गायिका हैं। श्रीमती मित्तल ने बताया कि खोज प्रतियोगिता अंर्तविद्यालयी एवं खुला वर्ग में आयोजित होने वाली सुगम गायन प्रतियोगिता है।यह प्रतियोगिता विगत 19 वर्षों से आयोजित की जा रही है।

नृत्यांजलि का पहला चरण 17 जुलाई को

कला अंकुर एवं तोषनीवाल इन्डस्ट्री प्रा लि द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली अंतर्विद्यालयी एवं ख्ुाला वर्ग नृत्य प्रतियोगिता नृत्यांजलि- 2016 का प्रारम्भिक चरण 17 जुलाई को जवाहर रंगमंच पर आयोजित होगा।
निर्णायक प्रतियोगिता जवाहर रंगमंच के सभागार में 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। नृत्यांजलि 2016 की संयोजिका श्रीमती स्मिता भार्गव ने बताया कि नृत्यांजलि में प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जूनियर, सीनियर, एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं के साथ-साथ ओपन वर्ग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी। सह संयोजिका श्रीमती संगीता मित्तल ने बताया कि नृत्यांजलि में अजमेर के करीब 20 विद्यालयों की 200 बालिकाएं भाग लंेगी।

error: Content is protected !!