पुष्कर रोड की बदहाली

डा श्रीगोपाल बाहेती
डा श्रीगोपाल बाहेती
ज़िला कलेक्टर,
अजमेर
महोदय,
पुष्कर रोड की बदहाली को देख लगता है कि किसी कच्चे रास्ते पर चल रहे है। बार बार की repair के बाद यह स्थिति विभागीय लापरवाही व समन्वय की कमी दर्शाता है। लगता है कार्य कि गुणवत्ता व जवाबदेही हाई नही है और जनता के पैसे पर अफ़सर मौज कर रहे है।
साल में तीन बार इस सड़क की मरम्मत होती है पुष्कर मेला,उर्स और मोहर्रम गत २० वर्षों से हो रही मरम्मत में तो अबतक यह सड़क चाँदी की बन गई होती यही हाल महावीर सर्कल का है। क्या पुष्कर रोड आपके १५ अगस्त के मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में नही है? अगर नही है तो कृपया जोड़ने का कष्ट करे तांकी जनता का भला हो सके क्योंकि लगता है बिना इसके शायद प्रशासन ध्यान ही ना दे। मेरा प्रस्ताव है कि मुख्यमंत्री जी जब treatment plant या महाराणा प्रताप स्मारक के कार्यक्रम में जाए तो बजाय वैशाली नगर के पुष्कर रोड होकर जाए तो पुष्कर रोड का भी भला हो जाएगा।
आप सोच रहे होंगे कि मैंने यह प्रस्ताव क्यों दिया, कारण इस रोड से हमारे शिक्षामंत्री जी रोज दिन में चार बार गुज़रते है पर फिर भी कोई ध्यान नही।
आशा आप ग़ौर करेंगे तथा शहर की बद हाल सड़कों की मरम्मत कराएँगे।

भवदीय,
डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती पूर्व विधायक

error: Content is protected !!