फिल्म ” माँ ” का फिल्मांकन जॉलीवुड में हुआ

IMG-20160713-WA0024अजमेर 12 जुलाई / राजस्थानी फिल्म ” माँ ” की शूटिंग अजमेर सहित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पुष्कर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर एवं जॉलीवुड रिसोर्ट तथा राजस्थान स्काउड गाईड केम्पस में तीन दिवसीय हुई । श्री विश्वकर्मा इन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले माता मोहिनी देवी मेमोरियल ट्रस्ट , माँ सती पदमामाता ग्रुप , आर बी एन्टरप्राईजेज और पदम ग्रुप की प्रस्तुति निर्माता सुमेरमल सुथार व नेमीचन्द जाँगिड़ द्वारा निर्मित और लेखक गोपाल कृष्णा योगेश के निर्देशन मे बन रहु राजस्थानी ” माँ ” की शूटिंग अजमेर के जॉली भवन और पुष्कर के जॉलीवुड रिसोर्ट मे फिल्म के नायक राज जाँगिड़ और नायिका मंजूला पर कई रोमांटिक तथा पारिवारिक दृश्य फिल्माए गए साथ ही पुष्कर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में भजन का फिल्मांकन ” माँ ” फिल्म की मुख्य नायिका टाइटल रोल अदा कर रही अदाकारा टी वी स्टार ” जोधा अकबर ” फेम भानी सिंह पर फिल्मांकन किया गया । साथ ही मुख्य नायक राज जाँगिड़ पर पुष्कर मे स्काउट गाईड केम्पस मे पुलिस ट्रेनिक के कई दृश्य फिल्माये गये। सह निर्माता औमप्रकाश सुथार ने बताया की राजस्थान के विभिन्न जिलो मे 22 दिनो से चल रही माँ फिल्म की शूटिंग मे क्षितिज कुमार , दीपेन्दर सिंह , दीपक मीणा , रामेश्वर सोनी , राकेश रोकी , हरीश चोधरी , नोरत सोलंकी , राजेश जाँगिड़ , मास्टर देव तंवर , मास्टर आर्यन प्रसाद , अनिरुध , सपना , नन्दकिशोर जाँगिड़ , जितेन्दर सैनी और युधिष्टिर सिंह भाटी सहित राजस्थान के कई नवोदित कलाकार इसमे काम कर रहे है ।

error: Content is protected !!