सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जवाजा पंचायत समिति की चयनित 8 ग्राम पंचायतों के 27 गांवों में जलसंरक्षण व संग्रहण के विभिन्न कार्य करवाये गए हैं। इन सभी कार्याें के समीप पौधारोपण किया जा रहा है जिससे क्षेत्रा हराभरा रहे एवं मिट्टी के कटाव पर रोक लगायी जा सकें। इसी क्रम में गढ़ीथोरियान में स्थित मिनी परकोलेशन टैंक की पाल पर ग्वारपाटे का रोपण किया जा रहा है जिससे बांध की मिट्टी के कटाव को रोका जा सकेगा, क्योंकि ग्वारपाटे की जड़े मिट्टी को बांधे रखती है।
उन्होंने बताया कि चयनित ग्राम पंचायतों के गांवों में लगभग 5 हजार ग्वारपाटे का रोपण किया जाएगा। इसके तहत ग्वारपाटे का रोपण गढ़ीथोरियान, बलाड, देलवाड़ा में किया गया है, इसके अगले चरण में मेड़िया, रूपनगर, ब्यावरखास आदि ग्राम पंचायतों में भी जल स्वावलम्बन के कार्याें के समीप ग्वारपाटे का रोपण किया जाएगा। –00–
शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालयों में पौधारोपण
शिक्षक संघ राधाकृष्णन के जिलाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शिक्षक संघ की ब्यावर शाखा द्वारा वर्ष 2016-17 के सत्रा में 350 विद्यालयों में 2 हजार 100 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है जिससे विद्यालय परिसर छायादार व हरे-भरे हों एवं विद्यार्थियों को पौधारोपण व प्रकृति के महत्व से अवगत कराया जा सकें। उन्होंने बताया कि शिक्षक संघ के सदस्य विभिन्न विद्यालयों में जाकर पौधारोपण करवा रहे हैं, जिसमें संस्था प्रधानों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का अपेक्षित सहयोग मिल रहा है। पौधारोपण कार्यक्रम के तहत कोटड़ा, काबरा, किशनपुरा, जालिया-प्रथम, रोहिड़ा खेड़ा, बलाड, रामपुरा-दूदा, सुरड़िया एवं देवाता के प्राथमिक,उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालों में पौधारोपण किया गया।
इस अभियान में श्री नारायणसिंह पंवार, मोहनसिंह चैहान, संस्था प्रधान, शिक्षक एवं विद्यार्थियों के सहयोग से पौधारोपण किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक विद्यालय में पौधों के सार-सम्भाल का जिम्मा शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा लिया जा रहा है। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 13 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर में 1 जून 2016 से अब तक 235 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।
प्रभारी बाढ़ प्रकोष्ठ श्री मुकुट माथुर ने बताया कि 1 जून 2016 से 13 जुलाई 2016 तक ब्यावर तहसील परिसर मंे 235 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 224, जवाजा में 91, टाॅडगढ़ में 134, मांगलियावास में 299, पीसांगन में 94, नसीराबाद में 203, पुष्कर में 60 एवं गोविन्दगढ़ में 58 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है।–00–