वन विभाग की ओर से किया गया पौधारोपण

बाड़मेर 23 जुलाई
पेड़-पौधे प्रकृति का उपहार और जीवन का आधार है। पौधांे के कारण हमारा जीवन सुरक्षित है। हमंे अधिकाधिक पौधे लगाने के साथ उनको सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस पौधे अवश्य लगाए। यह बात मुख्य अतिथि भाखरसिंह सोनड़ी ने मुख्यमंत्री जल स्वाबलबन अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिशाला आगौर में वन विभाग की और से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही। इस दौरान वन विभाग की ओर से पौधारोपण किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भाखरसिंह सोनड़ी, रेजर धिराराम, अनोपाराम, तनसुख जोशी, हठेसिंह एव सैकड़ो ग्रामीण व वन विभाग के कर्मचारी साथ थे।

भाखरसिंह सोढा

error: Content is protected !!