एन.एस.यू.आई. ने की गिरफ़्तारी की मांग

IMG-20160723-WA0086 23 जुलाई । को एन.एस.यू.आई. ने जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी के नेतृत्व में देवरी में छात्रावास के सहायक निदेशक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी ने बताया की देवरी में स्तिथ समाज कल्याण विभाग का बालिका छात्रावास में सहायक निदेशक को छात्रावास के वार्डन के साथ अश्लील हरकत करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। तथा नियमानुसार एक बालिका छात्रावास में पुरुष को जाने की स्वीकृति नहीं होती हैं इस तरह की घटना से बालिका छात्रवास में सहायक निदेशक का वार्डन के साथ संदिग्ध अवस्था में पाया जाना इस अश्लील कृत्य को शिद्ध करता हैं की वार्डन भी इस मामलें में शामिल हैं। छात्रा नेत्री रितु जैन महासचिव शरद शर्मा व् शुभम सक्सेना ने बताया की इस मामले में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अपराधी सहायक निदेशक के खिलाफ निष्पक्ष जाँच कर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने व् वार्डन को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने व् स्थानीय प्रशाशन के खिलाफ जाँच की मांग की इस पर जिला कलेक्टर ने अपराधीयों को कानून के दायरे में सजा दिलाने का आश्वासन दिया।
तथा इस तरह के मामलें होने से छात्रावास में पड़ रही बालिकाओं के परिजन चिंतित होते हे तथा सरकारी मुलाजमें के कर्मचारी द्वारा इस तरह का कृत्य की घोर निंदा की।
तथा एन.एस.यू.आई. ने अपराधी सहायक निदेशक व् वार्डन पर सख्त कार्यवाही नही होने पर आंदोलन को उग्र करने की मांग की।
इस दौरान दिवेश यादव,चेरुब सक्सेना,रामेश्वर बैरवा,अक्षय भुमलिया,सलमान,पवन मीणा,हरीश मारन, महावीर सुमन,दुर्गेश गुर्जर,पूनम यादव,शिवानी,रजनी,शिमला,पुजा, गुरु चौहान,अक्षय यादव, आदि दर्जनों एन.एस.यू.आई. कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!