देवनानी के पैर की हड्डी टूटी। सड़क पार करते हुई दुर्घटना

IMG-20160723-WA001523 जुलाई को राजस्थान के स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी के सीधे पैर की हड्डी 3 जगह से टूट गई। घुटने के नीचे और टखने के आसपास 3 ऐसी जगह से हड्डी टूटी है कि अब देवनानी को कम से कम एक माह बेड रेस्ट करना पड़ेगा। 23 जुलाई को अजमेर के जयपुर रोड पर यह दुर्घटना तब हुई, जब देवनानी विद्युत निगम के सिटी कार्यालय से पैदल-पैदल ही भाजपा के नेता धर्मेश जैन की होटल एम्बेसी की ओर जा रहे थे। निगम का दफ्तर और होटल आमने-सामने है। दोपहर कोई दो बजे विद्युत निगम में भारतीय मजदूर संघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देवनानी जब पैदल चलकर धर्मेश जैन की होटल में जा रहे थे कि तभी सड़क पर एक तेज रफ्तार से स्कूटर वाले ने टक्कर मार दी। देवनानी को तत्काल जेएलएन अस्पताल लाया गया। यहां अस्पताल के उपअधीक्षक डॉ. एमजी अग्रवाल ने प्राथमिक जांच के बाद प्लास्टर बांध दिया। डॉ. अग्रवाल का कहना है कि टखने पर दो स्थानों से हड्डी टूटी है इसलिए ठीक होने में समय लगेगा। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कलक्टर, एसपी और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंच गए। इसके साथ ही अस्पताल में देवनानी के समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई। दुर्घटना के संबंध में देवनानी का कहना था कि होनी को कोई नहीं टाल सकता है। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द ठीक हो जाएं ताकि 15 अगस्त को अजमेर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाएं। मौके पर मौजूद कलक्टर गौरव गोयल और एसपी डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन ने भी माना कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में देवनानी की महत्वपूर्ण भूमिका है लेकिन इसके साथ ही कलक्टर-एसपी ने देवनानी को सलाह दी कि वे जल्दबाजी न करें। उन्हें पहले अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए।
जयपुर में होगा ऑपरेशन:
देवनानी के टखने का ऑपरेशन जयपुर के एसएमएस अस्पताल में होगा। इसके लिए देवनानी को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है। अजमेर से डॉक्टरों की एक टीम देवनानी के साथ गई है। देवनानी को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल की वातानुकूलित एम्बुलेन्स में जयपुर ले जाया गया। असल में सरकारी अस्पताल में कोई एसी एम्बुलेन्स नहीं है इसलिए प्राईवेट अस्पताल की एम्बुलेन्स काम में ली गई।
वाहन की पहचान हुई:
जिस वाहन ने देवनानी के टक्कर मारी उसकी पहचान हो गई है। जानकारी के मुताबिक वाहन संख्या आरजे-01-7334 आरटीओ सीरिज में डीएफ और एसक्यू पर दर्ज है जो सैय्यद जहूर हसन चिश्ती, डोलीवान चौक तथा दूसरा नम्बर ज्योति बालानी पत्नी प्रकाश बालानी, अर्जुन नगर के नाम दर्ज है। पुलिस अब दोनों वाहनों में से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

(एस.पी. मित्तल) (23-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511

error: Content is protected !!