ब्यावर। शहर के देलवाडा रोड स्थित द ट्री हाऊस स्कूल मे शनिवार को वन महोत्सव उत्साह ओर उमंग के साथ मनाया गया। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बताया कि नन्हें मुन्ने बच्चों को पेड़ और जानवर को सुरक्षित रखने की शिक्षा देने के उद्देश्य से वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत स्कूल प्रांगण मे कृत्रिम जंगल बनाया गया। साथ ही कुछ बच्चो ने जानवर का रूप धरा। इसके बाद बच्चो को जंगल की सैर कराई गई। साथ ही उन्हे पेड़ और जानवर बचाने की शिक्षा दी गई, हरियाली का महत्व बताया गया और पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अंत मे अभिभावकों ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
