अजमेर 25 जुलाई। श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम, ़पुष्कर, अजमेर में ब्रह्मलीन शान्तानन्द जी उदासीन व ब्रह्मलीन स्वामी हिरदाराम जी महाराज की प्रेरणा से महन्त श्री राम मुनि महाराज व महन्त हनुमान राम जी उदासीन के सान्धिय में सावन के प्रथम सोमवार पर आश्रम में ही स्थित श्री शांतेश्वर महादेव मन्दिर में शिवजी की सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया। सांय शिव परिवार का श्रंृगार कर महाआरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रृधालुगण उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश
9829070059