पुष्कर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशानुसार प्रदेश में सरकार भोले के द्वार कार्यक्रम के तहत पहले सोमवार को ही धार्मिक नगरी पुष्कर में रुद्राभिषेक कार्यक्रम अव्यवस्थाओ की भेट चढ़ गया । राजे के पैतृक ग्वालियर घाट पर कोटेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में रुद्राभिषेक कार्यक्रम शुरू हुआ । कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत और पालिका अध्यक्ष कमल पाठक को देवस्थान विभाग की और से आमन्त्रित किया गया था लेकिन दोनों ही अलग अलग कारणों से खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम में नहीं पहुचे । दूसरी तरफ देवस्थान विभाग ने पालिका अध्यक्ष के अलावा ना तो किसी अन्य जनप्रतिनिधी को कार्यक्रम की सूचना दी और ना ही स्थानिय भाजपा नेताओ को । कार्यक्रम स्थल पर जिस तरह कुर्सिया खाली पड़ी थी उसे देखकर लग नहीं रहा था की कार्यक्रम सूबे की मुखिया के निर्देश पर हो रहा है । कार्यक्रम में ना तो कोई आला नेता पंहुचा और ना ही भाजपा से जुड़े जिला या स्थानीय भाजपाई । 20 पार्षदों में से केवल एक मात्र पार्षद जयनारायण दग्दी कार्यक्रम में पहुँचे । जबकि पिछली वर्ष राज्य के एक केबिनेट मंत्री सहित विधयाक और सैकड़ो भाजपाई कार्यक्रम में उत्साह के साथ शामिल हुए । ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है की आखिरकार इस अव्यवस्था के लिये कौन जिम्मेदार है । वे नेता जिन्हें सूचना मिलने के बावजूद अपने दूसरे कार्यक्रमो में व्यस्त रहे या फिर देवस्थान विभाग के अधिकारी जिन्होंने संसदीय सचिव और पालिका अध्यक्ष को सूचना देकर इतिश्री कर ली ।देवस्थान विभाग की इस लापरवाही से पार्षदों और स्थानीय भाजपाईयो का गुस्सा फूटा और संगठन स्तर पर इस मामले की शिकायत करने की बात कही । गौरतलब है की प्रदेश की शान्ति और खुशहाली के लिये प्रत्येक सोमवार को 4 स्थानों पर रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कुल 9 संभागो के 36 शिवालयों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम होंगे ।
इनका कहना है- हमने संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत और पालिका अध्यक्ष कमल पाठक को आमन्त्रित किया था । अन्य लोगो को समाचार पत्रो के माध्यम से सूचना दी गई।
– गिरीश वच्छानी, सहायक आयुक्त देव स्थान विभाग, अजमेर
देवस्थान विभाग ने पार्षदों सहित अन्य किसी भी संगठन के नेता को ना तो आमन्त्रित किया था और ना ही सूचना दी थी इससे पार्षदों और कार्यकर्ताओ में आक्रोश है और संगठन स्तर पर इसकी शिकायत की जायेगी
– पुष्कर नारायण भाटी, मंडल अध्यक्ष, पुष्कर
