बस्ती के मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहने के कारण आना जाना मुश्किल

25 जुलाई । समरानिया ग्राम पंचायत की रताई रोड पर स्थित सहरिया कॉलोनी में निवास कर रहे है । 21 परिवारो को पीने के पानी के लिए एन एच 27 के रोड को पार कर गांव में जाकर पीने का पानी लाना पड़ता है । कॉलोनी के रमेश सहरिया, खेर सिंह, नारायणलाल सहरिया ने बताया कि रोड पार कर पानी ला रहे, इस कारण कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है । उन्होंने बताया कि बस्ती में टयूबवेल लगा हुआ है । मगर उसमे मोटर नही डली हुई है । इस कारण लोगो को परेशान होना पड़ रहा है । बस्ती के मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहने के कारण आना जाना मुश्किल हो रहा है ।इसी तरह स्वच्छ परियोजना द्वारा 21 सहरिया आवास बनाये गए थे । मगर बारिश में यह सभी आवास टपकते है । इस कारण इनमे सीलन आ जाने से ज्यादा बारिश होने पर ढ़हने का खतरा बना रहता है । वही बारिश तेज होने पर कॉलोनी में पानी भर जाता है । बच्चे माँ बाड़ी तक भी नहीँ जा पाते है । समूची बस्ती पानी से घिर जाती है । उन्होंने बताया की माँ बॉडी के सामने भी पानी भर जाता है, और इसी तरह पानी पानी हो जाता है । रामकंवरी पत्नी रमेश, कंगरना पत्नी हरिओम सहरिया, फूलवती पत्नी रामदयाल, ने बताया की करीब 3 वर्ष पहले इंद्रा आवास योजना के तहत मकान बनाये थे, जिनकी तीसरी किश्त अभी तक नहीँ मिली है । इस कारण मकानों की छत व् प्लास्टर नहीँ हो पाया है । बरसाती डाल कर काम चला रहे है । इस सम्बन्ध में विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने बताया कि अगर टयूबवेल में मोटर नहीँ है, तो उसको चालू करवा दिया जायेगा । वहीँ जानकरी कर आवासों की तीसरी किश्त भी जारी करवाने का प्रयास किया जावेगा ।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!