जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 5 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले ब्लाॅक स्तरीय समस्या समाधान शिविरों के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जाएगा। जिन पेंशनर्स को पेंशन स्वीकृत होने के बावजूद भी पेंशन नहीं मिल रही वे इन शिविरों में पीपीओ नम्बर साथ लेकर आए। यदि किसी कारण से पेंशन निरस्त हो चुकी है तो अवगत कराया जाएगा अन्यथा कमियों को दूर कर पेंशन चालू कि जाएगी। यदि पेंशन गलत खाते में जमा हो रही है तो पेंशनर बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति साथ लेकर आए। सही बैंक खाता सीड कर पेंशन भुगतान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पेंशन की राशि अगर बैंकिंग कारस्पोंडेंट से प्राप्त करने में कठिनाई है तो पेंशनर आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड साथ में लाए। आधार कार्ड नम्बर सीड कर समस्या का समाधान किया जाएगा। माइक्रो एटीएम से पेंशन आरहण में समस्या है तो पेंशनर को रूपे कार्ड दिलवाया जाएगा। पेंशनर का बैंक खाता नहीं खुला है तो आवेदक पासपोर्ट साईज फोटो, फोटोयुक्त पहचान पत्रा तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्रा की फोटो काॅपी साथ लेकर आए। शिविर में ही बैंक खाता खुलवाकर 5 दिन में भामाशाह में सीड करवाया जाएगा। यदि बैंक खाता संख्या की भामाशाह में सीडिंग नहीं हुई है तो आवेदक बैंक खाता पास बुक के प्रथम पृष्ठ की फोटो प्रति एवं पीपीओ नम्बर साथ लेकर आएं। इसी तरह अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।
