अजमेर 27 जुलाई 2016 (कलसी) l मीडिया एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल सक्सेना के निर्देशानुसार अजमेर शहर एवं जिले की कार्यकारिणी सदस्यो से वार्ता कर पवन सैन को मीडिया एक्शन फोरम का संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया हैं l प्रदेश सचिव अशोक लोढा, अजमेर अध्यक्ष कोसेनिक जैन, जिलाध्यक्ष दिनेश पाराशर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमीत कलसी ने पवन सेन के नाम का प्रस्ताव रखा जिसकी स्वीकृति राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल सक्सेना द्वारा कर दी गयी l
श्री पवन सैन प्रिंट मीडिया के द्वारा काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं l वर्तमान में श्री पवन सैन राज्य के लोकप्रिय अखबार दैनिक होंसलो की उड़ान के प्रधान संपादक हैं जो की अजमेर एवं जयपुर से प्रकाशित होता हैं l
पत्रकारों के हितार्थ देश में पत्रकारों का वैचारिक मंच मीडिया एक्शन फोरम काफी समय से कार्यरत है l मीडिया एक्शन फोरम, देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यो के शहरो में पत्रकारों के हितार्थ कई बड़ी कार्यशाला आयोजित कर पत्रकारों की आवाज़ बुलंद कर रहा है l इस संगठन से कई वरिष्ठ पत्रकारों सहित युवा महिला, पुरुष पत्रकार जुड़े हुए है l
मीडिया एक्शन फोरम द्वारा नव नियुक्त अजमेर संभाग प्रभारी पवन सेन को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है, आप छोटे, मझले समाचार पत्रो एवं समस्त मीडिया कर्मियों को जोड़कर संगठन को गतिशील बनायेगे एवं साथियो को साथ रख इस संगठन को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग प्रदान करेंगे l
Congratulations sir