बाड़मेर। 28.07.2016
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर नगर इकाई का सदस्यता अभियान गुरूवार को भी जारी रहा। जिला सह संयोजक विजयसिंह तारातरा ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न महाविद्यालयांे, विद्यालय, व छात्रावासों में जाकर सदस्यता की गई। इस दौरान नगर मंत्री मनोज दवे ने सरस्वती विद्या मंदिर, श्यामसिंह फोगेरा ने ग्लोब एकेडमी, पाबूराम ने राईका छात्रावास, जगदीष राजपुरोहित ने राउप्रावि लंगेरा, मुकेष ने बाड़मेर नगर में नये सदस्य जोड़े। इस दौरान उनके साथ में रमेष गोलेच्छा, राहूल बोथरा, भजन विष्नोई, विजयराज सहारण, ललित मालू, विषाल, गोपाल राजपुरोहित आदि उपस्थित थे। एमबीसी र्गर्ल्स कॉलेज इकाई अध्यक्ष डिम्पल सोनी ने बताया कि छात्रा सदस्यता अभियान के तहत एमबीसी कॉलेज मंे नये सदस्य जोड़े गये। रूचि सोनी, निलम राठौड़, अंकिता परमार, अंजलि धारू, सोनीया, जया , निषा, पेम्पों कुमारी, देवी कुमारी, सहित कई छात्राओं को जोड़ा गया। इस दौरान अंजना सोलंकी, रेणुका सोनी, कंचन, नवीना जैन, मोनिका माहेष्वरी, सहित कई छात्राए उपस्थित थी।
विजयसिंह तारातरा
जिला सह संयोजक
