शास्त्री नगर स्थित तारामनी सीनियर सैकंड्री स्कूल के विद्यार्थियों स्वच्छता के बारे में जागरूक किया।

3स्वच्छ भारत अभियान के तहत शनिवार को माय क्लीन स्कूल सँस्था के सदस्यों ने शास्त्री नगर स्थित तारामनी सीनियर सैकंड्री स्कूल के विद्यार्थियों स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। सँस्था के सचिव सुरेश माथुर ने विद्यार्थियों से स्वयं की स्वच्छता, स्कूल की स्वच्छता, घर व मौहल्ले की स्वच्छता कैसे रखी जावे बाबत विचार जाने जिसमे बच्चों ने बहुत अच्छे सुझाव दिए जिन पर माथुर ने कुछ सुधार कर उन्हें बेहतर प्रकार से क्रियान्वित करने की सीख दी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी की आदतों में सुधार लाने में कठिनाई और समय लगता है जबकि बच्चों मे प्रारम्भ से ही जागरूकता लाई जावे तो वे शीघ्र अपनाते है । विद्यार्थी अभी से स्वच्छता की आदत अपना लेंगे तो भविष्य में बेहतर जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
सँस्था के कोषाध्यक्ष डी.एस.माथुर ने विद्धार्थियों से स्वच्छता के लिये प्रतिज्ञा कराई और स्कूल में लगाने हेतु प्रतिज्ञा बोर्ड व कचरा पात्र भेंट किये।

D.S. Mathur
9460900700

error: Content is protected !!