स्वतन्त्राता दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त को

beawar-samacharब्यावर, 30 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वतऩ्त्राता दिवस 2016 के तहत आवश्यक व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त 2016 को अपराह्न 4 बजे आयोजित होगी। बैठक मंे राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। –00–
वार्ड सभा का आयोजन 1 अगस्त से
ब्यावर, 30 जुलाई। जिला योजना प्रकोष्ठ जिला परिषद द्वारा एकीकृत जिला वार्षिक योजना 2016-17 के निर्माण के लिए विकास कार्याे की योजना तैयार कर प्रेषित करने हेतु नगरपरिषद ब्यावर को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में विभिन्न वार्डाे में प्रस्तावित विकास कार्याे को सूचीबद्ध करने हेतु नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्डवार सभा का आयोजन 1 अगस्त से किया जाएगा। उक्त जानकारी नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त पदमसिंह ने दी।
वार्ड सभा का ये रहेगा कार्यक्रम
नगरपरिषद कार्यालय भवन में वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5 व 6 के लिए वार्ड सभा 1 अगस्त 2016 को आयोजित होगी। इसी प्रकार वार्ड संख्या 7, 8, 9, 10, 11 व 12 के लिए 2 अगस्त, वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16, 17 व 18 के लिए 3 अगस्त, वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 8 अगस्त, वार्ड संख्या 26, 27, 28, 29, 30, 31 व 32 के लिए 9 अगस्त, वार्ड संख्या 33, 34, 35, 36, 37 व 38 के लिए 10 अगस्त तथा वार्ड संख्या 39, 40, 41, 42, 43, 44 व 45 के लिए 11 अगस्त को वार्ड सभा का आयोजन होगा। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 4 अगस्त को
ब्यावर, 30 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 4 अगस्त 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।–00–
अवकाश के दिन विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र खुले रहेंगे
ब्यावर, 30 जुलाई। एवीवीएनएल के उखण्ड शहर प्रथम के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए निगम के छावनी व औड़ान चैक के कैश काउन्टर पर रविवार 31 जुलाई 2016 को भी विद्युत बिलों का संग्रहण कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।
सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम सुरेशचन्द फुलवारी ने बताया कि रविवार के दिन विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र खुले रहेंगे अतः समस्त विद्युत उपभोक्ता विद्युत बिल राशि समय पर जमा करवाएं जिससे विद्युत संबंध विच्छेद जैसी परेशानी से बचा जा सकें।

error: Content is protected !!