आगामी 15 अगस्त अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस मनाया जा रहा है।

Nagar Nigam 450-1अजमेर आज दिनांक 30.07.2016 को नगर निगम, अजमेर आगामी 15 अगस्त अजमेर में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत माननीया मुख्यमंत्री श्रीमति वसुन्धरा राजे द्वारा शहिदों को पुष्पांजली अर्पित करने का जो कार्यक्रम है उसके लिए रेल्वे स्टेषन के सामने क्लॉक टॉवर के पास स्थित शहीद स्मारक का चयन माननीय महापौर महोदय एवं माननीय कलक्टर महोदय के द्वारा किया गया। महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि शहीद स्मारक का पूर्ण जिर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत शहीद स्मारक का जो प्रवेष द्वार है उसको चौडा किया जायेगा, साथ ही परिसर में जो मार्बल जिर्ण षिर्ण हो रहा है उसको दुरस्त किया जायेगा व लोहे की जाली जो स्मारक के वहॉ लगी हुई है उसको हटाया जायेगा एवं शहीद स्मारक का मुख्य स्थल पर जो छतरीया है उस सम्पूर्ण परिसर की साफ सफाई कर पॉलिष की जावेगी। महापौर श्री गहलोत ने बताया कि शहीद स्मारक स्थल पर एक आर्कषक झरना (थ्वनदजंपवद) का निर्माण किया जावेगा जिसकी थीम स्वाधीनता दिवस पर होगी, सााथ ही शहीद स्मारक के स्थल की जो पीछे की दिवार है उस पर अजमेर के एवं राजस्थान के प्रमुख स्वतंत्रता सैनानियों की फोटो एवं उसके नीचे उनका जीवन परिचय का कार्य आर्कषक रूप से किया जायेगा।
इस सम्बंध में महापौर महोदय के दौरे के समय उपायुक्त श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, राजस्व अधिकारी द्वितीय श्री प्रकाष डूडी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री रूपाराम चौधरी, कार्यालय अधीक्षक श्री जगदीष यादव, कनिष्ठ अभियन्ता श्री अजुंम अंसारी आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

गजेन्द्र सिंह रलावता
आयुक्त
नगर निगम, अजमेर

error: Content is protected !!