आज दिनांक 31 जुलाई 2016 को दौलत बाग़ में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक United Ajmer का पाँचवा स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
सभी साथी संस्थाओं यथा सहज मार्ग , सहज योग , पतंजलि , फ़िट्नेस जिम आदि ने ध्यान , योग और ऐरोबिक्स करवाए , साथ ही क्रिकेट , फ़ुट्बॉल और वॉलीबॉल खेले गए और साइकल चलायी गयी और स्केटिंग करी गयी ।
आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण थे ब्यावर की अनामिका कोठरी द्वारा कठिन योग आसन का प्रदर्शन , प्रशासन और अजमेर के नागरिकों के बीच रस्साकशी प्रतियोगिता और स्लो साइकल रेस ।
अनामिका ने अपने प्रदर्शन के दौरान जम के तालियाँ बटोरीं और लोगों को दाँतो तले उँगलियाँ दबाने को मजबूर कर दिया ।
रस्साकशी प्रतियोगिता में ज़िला कलेक्टर गौरव गोयल जी की कप्तानी वाली टीम विजयी हुई ।
स्लो साइकल रेस में मोहित ने प्रथम स्थान और रोहित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उन को पुरस्कार ब्रह्मकुमारी अंकित दीदी द्वारा दिया गया ।
आज के कार्यक्रम में निम्न साथी उपस्थित थे आनंद अरोड़ा जी , सर्वेश्वर अग्रवाल जी , ओम् स्वरूप माथुर , सत्य नारायण नुवाल , धर्मपाल जाटव , नरेंद्र सिंह , बिमला नागरानी , ललित नागरानी , अंशुल कुमार , अजय , संजय टाँक , सुशील पाल , रोहित कुमार , शोभा मिश्रा , रेखा जैन , परीक्षित राठौड़ , अमिंदर मैक , वीना उप्पल , संजय गर्ग , सागर टाँक , ब्रह्मकुमार ओम् प्रकाश आदि