अजमेर, एक अगस्त मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे के निर्देशानुसार प्रदेश की खुशहाली के लिए सोमवार को शान्तेश्वर महादेव मन्दिर में रूद्राभिषेक आयोजित हुआ।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमार बचानी ने बताया कि प्रदेश में शान्ति स्थापना एवं खुशहाली की अभिवृद्धि के लिए श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मदार गेट स्थित शान्तेश्वर महादेव में रूद्राभिषेक किया गया। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने शिवलिंग का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। रूद्राभिषेक के अवसर पर नगर निगम के महापौर धमेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष अरविंद यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं श्रृद्धालू उपस्थित थे।
