दौलत खेमानी को समाज के ‘प्रतिष्ठित व्यक्ति का सम्मान’

13925110_1749185228667822_6296836446821773260_nआज दिवस सोमवार दिनांक 1अगस्त 2016 को विवेक वन्दन पाक्षिक न्यूज़ पेपर की तरफ 9वे वार्षिक समारोह पर नारी शक्ति सम्मान दिवस रूप में मनाया गया !
8 महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान समृति चिन्ह भेंट किये गये !
वैशाली नगर की नारी शक्ति रूप में श्रीमती हर्षिता दौलत खेमानी को शॉल ओड़ाकर समृति चिन्ह भेंट किया गया !
इस अवसर पर वैशाली नगर के ही दौलत खेमानी जी को भी समाज के ‘प्रतिष्ठित व्यक्ति का सम्मान’ समृति चिन्ह भेंट कर किया गया !

error: Content is protected !!