अजमेर, 2 अगस्त। पंचायत उप चुनाव 2016 के अन्तर्गत जिले में 4 वार्ड पंच र्निविरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीसांगन पंचायत समिति की राजगढ़ ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 14 से श्रीमती पार्वती देवी, ग्राम पंचायत सराधना के वार्ड संख्या 10 से श्रीमती सम्पति निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार श्रीनगर पंचायत समिति के मावशिया ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 3 से श्रीमती प्रेमकंवर एवं जवाजा पंचायत समिति के बराखन ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 6 से हेमलता र्निविरोध वार्ड पंच बनी।