जाने माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रमेश क्षेत्रपाल जिन्होंने त़ा-उम्र लोगों की आँखों में रोशनी बरकरार रखने के कार्य में स्वयं का ही नहीं बल्कि शहर का भी नाम देश के मान चित्र पर अपनी कुशलता , धैर्य व कठिन परिश्रम से अंकित करवाया, अब उन्होंने एक मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल खोलकर अपने जीवन का सम्पूर्ण अनुभव व अर्जित धन जनता की सेवा में अर्पित कर दिया है.
हॉस्पिटल के सफलता पूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर श्रीजी महाराज ने अपने आशीर्वचनों द्वारा रोगियों की अधिक से अधिक सेवा करने का चिकित्सकों व नर्सेज का आव्हान किया. उन्होंने ब्लड स्टोरेज सेंटर का भी उदघाटन किया.
श्रीमती नीना कुमार, प्रधान आयकर आयुक्त उदयपुर द्वारा हार्मिन प्रोफाइल टेस्टिंग मशीन का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में १२० रोगियों ने लाभ उठाया.
आये हुए अतिथियीं व मरीजों ने यहाँ उपलब्ध सेवाओं की सराहना करते हुए गरीबों का भी भामाशाह योजना के तहत उपचार करने की सुविधा पर विशेष रूप से प्रशंशा की.
