जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिमला बैरवा के समर्थन में पुर्व मंत्री प्रमोद जैन

IMG-20160803-WA0057 सीसवाली 3 अगस्त । जिला परिषद के वार्ड 1 के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिमला बैरवा के समर्थन में पुर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया व् कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया । चुनाव प्रभारी राजेन्द्र कुमार कलवार व् लालचंद मीणा ने बताया की बुधवार को सिमली, जलोदा, बमोरी, महलपुर, जारेला आदि गाँवो में जनसम्पर्क किया । और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की । इस दौरान पुर्व मंत्री ने कहा भाजपा के राज में लोग दुखी है । विकास के नाम पर अभी तक कुछ नहीँ किया है । जो भी काम हो रहे है वह कांग्रेस शासन के दौरान स्वीक्रत कार्य ही करवाये जा रहे है । लोगो को समय पर राशन,पेंशन, नहीँ मिल रही है । उन्होंने आमजन से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की । भाया के साथ पुर्व जिला प्रमुख रामचरण मीणा, लष्मीशंकर नागर, पवन गालव, इमरान अंसारी, विनोद चोपड़ा, धनराज आदि कार्यकर्ताओ ने जनसम्पर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की ।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!