अजमेर 4 अगस्त। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 256, श्रीनगर में 174, गेगल में 125, पुष्कर में 206, गोविन्दगढ़ मे 151, बूढ़ा पुष्कर 294, नसीराबाद में 435, पीसांगन में 220, मांगलियावास में 470, किशनगढ़ में 273, बांदरसिदरी में 290, रूपनगढ़ में 353.3, अरांई में 429, ब्यावर में 314, जवाजा में 125, टाडगढ़ में 361, सरवाड़ में 446, सरवाड़ पुलिस थाना में 458, केकड़ी में 327.5, सांवर में 270, भिनाय में 433, मसूदा में 209, विजयनगर में 438 तथा नारायणसागर में 295 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 306.15 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।