धार्मिक नगरी पुष्कर धार्मिक रंग में डूबी

p1p2हिन्दुओ की पावन तीर्थस्थली एंव धार्मिक नगरी पुष्कर इन दिनो अपने पुरे धार्मिक रंग में रंगमय हो रखी हे हर तरफ बस भक्त भगवान की भक्ति में डूब रखे हे तो वही हर तरफ भगवान के जयकारे और भजन सुनाई दे रहा हे हर कोई पुष्कर में धार्मिक रंग को देखकर भगवान की भक्ति में खो रहा हे सावन मास में एक तरफ भक्त भगवान भोले की भक्ति में डूब रखे हे तो वही दूसरी तरफ रामदेवरा जातरुओं के आने का भी सिलसिला शुरू हो जाने से धार्मिक नगरी में मेला जेसा माहोल हो रखा हे तो वही कल से नए रंगजी मन्दिर में सावन के झूले भी शुरू हो गए ।सावन और भादवा में धार्मिक नगरी में कावड़ यात्री और रामदेवरा जातरुओं के भारी आवक के चलते मिनी मेला सा माहोल लगा रखा रहता हे।सावन मास में धार्मिक नगरी में स्थित विभिन्न शिवमन्दिरो में प्रतिदिन सहस्रधारा अभिषेक सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हे आज प्रेम प्रकाश आश्रम में श्रीधर शर्मा एंव शर्मा परिवार की तरफ से कोटेश्वर मन्दिर में भगवान भोले की सहस्त्रधारा अभिषेक सहित कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन हो रहा हे तो दूसरी तरफ दूर दराज के कावड़ यात्री बोल बम तड़क बम के नारे लगाते पवित्र सरोवर का जल भरकर अपने अपने स्थानों पर स्थित शिव मन्दिरो में ले जाकर पवित्र जल से भोले का अभिषेक करेंगे तो वही दूसरी तरफ दूर दराज से आ रहे पैदल रामदेवरा जातरू नाचते गाते जय बाबा री के नारे लगाते हुए निकल रहे हे।धार्मिक नगरी का पूरा माहोल धर्ममय हो जाने से हर कोई यहाँ आकर धार्मिक रंग में डूब रहा हे।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!