अजमेर 06 अगस्त। जिला परिषद परिसर स्थित जिलेष्वर महादेव मन्दिर में शनिवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ सहस्त्रधारा को आयोजन किया गया। जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने सुबह नो बजे षिव परिवार की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की। दोपहर बाद शहस्त्रधारा कार्यक्रम में जिला परिषद एवं पंचायत समितियों के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया। जिलेष्वर महादेव मन्दिर में षिव परिवार प्रतिमा को फूलो से विषेष सजावट कर झांकी सजाई गयी। शाम को प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
फाईल केप्सनः-01 एवं 02
जिला परिषद स्थित जिलेश्वर महादेव मन्दिर में आयोजित शहस्त्रधारा कार्यक्रम में भाग लेते कर्मचारी गण।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419
