नाटक राष्ट्रीय नाटक एकांश आकाशवाणी दिल्ली में तैयार किया गया।
नाटककार थानवी के इस नाटक संकल्प काे देश भर के आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारण पर बीकानेर के रंगकर्मियों; साहित्यकारों ने प्रसन्नता व्यक्त की व थानवी को शुभ कामनाएं दी है।
नाटक में स्वप्न देख रही एक मां को कोख के शिशु कोख में ही समाप्त करने से रोकने की गुहार लगाते हैं; वे स्वप्न में 18-20 वर्षीय संतान के रूप में अपने होने-न होने के बीच मां को यथार्थ से रूबरू करवाते हैं।
मोहन थानवी ने बताया कि आकाशवाणी जयपुर में वरिष्ठ अधिकारी श्री एच एस व्यास ने दूरभाष पर वार्ता के दौरान नाटक के मासिक नाट्य श्रृंखला के तहत प्रसारित होने की जानकारी दी।
– मोहन थानवी 9460001255
