राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2017 की परीक्षा व्यवस्था से जुडी कई व्यवस्थाओं को ऑनलाईन कर दिया

BSER-Logoअजमेर 13 अगस्त। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2017 की परीक्षा व्यवस्था से जुडी कई व्यवस्थाओं को ऑनलाईन कर दिया है। नई व्यवस्था से प्रायोगिक परीक्षाओं पर प्रभावी नियंत्रण और परीक्षा प्रक्रिया का सरलीकरण होगा। बोर्ड द्वारा पूर्व के वर्षों में परीक्षा आवेदन पत्र प्रक्रिया, संवीक्षा प्रक्रिया, परीक्षा प्रवेश पत्र और भर्ती एजेन्सियों द्वारा बोर्ड दस्तावेजों का प्रमाणीकरण प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जा चुका है।

बोर्ड सचिव श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष 2017 के परीक्षा आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ-साथ विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा से जुड़ी अपने विद्यालय की जानकारी भी अपलोड करनी होगी। नई व्यवस्था के अनुसार प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए विद्यालयों को विषयवार प्रयोगशाला क्षमता व छात्रों की संख्या विषयवार बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी। इसके अतिरिक्त विद्यालयों को प्रायोगिक परीक्षा हेतु वांछित सामग्री यथा प्रायोगिक उत्तरपुस्तिका, ड्राईंग शीट और ग्राफ इत्यादि सूचनायें भी दर्ज करनी होगी। विद्यालयों को यह सब सामग्री उनके निकटवर्त्ती नोडल केन्द्र पर उपलब्ध कराने की दृष्टि से सभी नोडल केन्द्रों की सूची भी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है जिससे विद्यालय अपनी सुविधा अनुसार नोडल केन्द्र का चयन कर सकता है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं पर कठोर नियंत्रण की दृष्टि से रिकॉर्ड संधारण प्रक्रिया को ऑनलाईन किया गया है। अब परीक्षा केन्द्रवार इनका रिकॉर्ड ऑनलाईन रखा जायेगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को उसके विद्यालय में पूर्व के वर्षों के शेष रिकॉर्ड को बोर्ड को ऑनलाईन अपलोड करना होगा।

बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण-वितरण के लिए जयपुर जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा में नया केन्द्र खोलने का भी निर्णय लिया है। पूर्ववत्ती व्यवस्था के अनुसार जयपुर में शिक्षा संकुल में एक ही संग्रहण-वितरण केन्द्र था। नई व्यवस्था अनुसार अब जयपुर जिले में दो उत्तरपुस्तिका संग्रहण-वितरण केन्द्र कार्य करेंगे। इसी तरह अजमेर जिले में केकड़ी शहर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्तरपुस्तिका संग्रहण उपकेन्द्र खोला जा रहा है। इन दो नये केन्द्रों के खुलने से इन जिलों के सुदुरवर्त्ती विद्यालयों को अपने नजदीक बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका जमा कराने की सुविधा मिलेगी। बोर्ड ने राज्य के सभी 60 उत्तरपुस्तिका संग्रहण केन्द्रों की सूची विद्यालयों के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है। बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित विद्यालय उक्त केन्द्रों में से अपनी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका जमा कराने के निकटतम केन्द्र का चयन कर ऑनलाईन बोर्ड को सूचित कर सकेंगे।

श्रीमती चौधरी ने बताया कि बोर्ड में गत चार वर्षों में अवरूद्ध विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया को सुचारू रूप से शुरू किया गया। वर्ष 2016-17 तक की सभी पदों के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकों का आयोजन कर पदोन्नतियाँ की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड की विभागीय पदोन्नतियाँ कर्मचारी संगठनों की गुटबाजी के कारण अवरूद्ध थी। बोर्ड में इस सप्ताह 87 कार्मिकों को पदोन्नत किया गया।

उप निदेशक (जनसम्पर्क)

error: Content is protected !!