ब्यावर, 13 अगस्त। उपखण्ड प्रशासन एवं पहल सेवा सोसायटी द्वारा स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2016 को ‘‘जश्न ए आजादी‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल सीनियर स्कूल के सभागार में सायं 6.30 से रात्रि 9.30 बजे तक किया जाएगा।
पहल सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि जश्न ए आजादी कार्यक्रम के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता होंगे। मुख्य अतिथि विधायक शंकर सिंह रावत, नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान, आयुक्त नगरपरिषद पदमसिंह चैधरी, तहसीलदार योगेश अग्रवाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक देवाशीष देव होेंगे। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्राकार प्रमोद वाजपेयी, समाजसेवी श्रीमती बीना सुराणा, प्रकाश चन्द गदिया, नरेश मल्हौत्रा, श्याम शर्मा एवं नरेश सतीश मदानी मौजूद रहेंगे।
स्वतंत्राता दिवस पर 26 प्रतिभाएं होंगी सम्मानित
ब्यावर, 13 अगस्त। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्राता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2016 को मिशन ग्राउण्ड में आयोजित उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्राता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। जिसके तहत उपखण्ड स्तर पर गठित पुरस्कार चयन समिति द्वारा 26 प्रतिभाओं का चयन किया गया है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार स्वतंत्राता दिवस के मौके पर उपखण्ड स्तरीय समारोह में विभिन्न क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी, कार्मिक, विद्यार्थी, संस्थाएं एवं आमजन के आवेदन पर चर्चा कर 26 प्रतिभाओं को सम्मानित करने हेतु पुरस्कार चयन समिति द्वारा चुना गया है।
यें होंगे सम्मानित
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्राता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को निखिल जैन अध्यक्ष जैन सोश्यल ग्रुप को उप कारागृह पर उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार कनिष्ठ अभियन्ता अखिलेश पटेल को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत उल्लेखनीय कार्य के लिए, वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय की कृतिका सिंह को आॅल इंडिया श्रुतिलेखन में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर, प्रधानाचार्य राजेश जिन्दल को पटेल विद्यालय में पद पर रहते हुए उल्लेखनीय कार्य के लिए, कौशल जटिया को दिव्यांग होते हुए पेंटिंग के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य कर ब्यावर का नाम रोशन करने के लिए, डाॅ.के.के. चैहान उपनियंत्राक एकेएच को कायाकल्प योजना एवं क्वालिटी एश्योरेंस में उल्लेखनीय कार्य के लिए, एमपीडब्ल्यू गोपाल लाल को एकेएच के टीकाकरण विभाग में टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए, पशुधन परिचर राकेश कुमार रत्न को निर्धन पशुपालकों को समर्पितभाव से सहायता देने के लिए, कनिष्ठ लिपिक कृषि विस्तार मनोहर बसन्दानी को लेखा शाखा व तकनीकी शाखा का कार्य दक्षता से सम्पादित करने के लिए, फायरमैन पवन कुमार को अग्निश्मन के अतिरिक्त विभागीय दायित्व निष्ठा से निर्वहन के लिए, एमजेएफ लाॅयन प्रदीप राठी को सेवा कार्य के लिए, बादशाह संयोजक राजेन्द्र एन.अग्रवाल को पर्यटक बादशाह मेला में विशेष सहयोग के लिए, कंचनदेवी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा युवराज मौर्य को माध्यमिक परीक्षा 2015 में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इसी क्रम में व्याख्याता डाॅ. हरीश गुजराती को स्वच्छ भारत अभियान व सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए, कंचनदेवी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कोमल माहेश्वरी को माध्यमिक परीक्षा 2015-16 में 92.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर, कंचनदेवी जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा जोन्टी सिंह को माध्यमिक परीक्षा में विज्ञान वर्ग में 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर, अनामिका कोठारी को योगा, एरोबिक्स के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य के लिए, प्रधानाध्यापक अशोक कुमार खींचा को विद्यालय में भौतिक संसाधन व शैक्षिक उन्नयन के लिए, शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार परिहार को खेलकूद व व्यायाम प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए, मदनसिंह चैहान को सर्वशिक्षा अभियान के तहत उल्लेखनीय कार्य के लिए, प्रधानाध्यापक लक्ष्मणसिंह चैहान को विद्यालय नामांकन व उल्लेखनीय कार्य के लिए, व्याख्याता किशन वैष्णव को उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम के लिए, छात्रा आंचल बाकलीवाल को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर पर छठा स्थान प्राप्त करने पर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या एवं गीता रावत को खिलौना बैंक व प्रवेशोत्सव अभियान में उल्लेखनीय कार्य के लिए, लाॅयन सुनील बोहरा को शिक्षा, चिकित्सा एवं नशा मुक्ति आदि क्षेत्रों में सेवाकार्य के लिए स्वतंत्राता दिवस के मौके पर सम्मानित किया जाएगा।
