बाड़मेर 13.08.2016
स्थानीय रावणा राजपूत समाज भवन में जिला स्तरीय बैठक प्रदेष अध्यक्ष भंवरसिंह सौलंकी व श्यामसिंह राठौड़ पूर्व राष्ट्रीय संयोजक के मुख्य आतिथ्य व गोरधनसिंह राठौड़ पूर्व जिलाध्यक्ष, भंवरंिसह कोटेचा के विषिष्ठ आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। नगर महामंत्री हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व निर्वाचन अधिकारी फूसाराम पंवार ने कहा कि लोकतंत्र में जो समाज संगठित है उसकी सबसे ज्यादा पहचान है इसलिए हमें संगठित रहना जरूरी है। गोरधनसिंह राठौड़ ने कहा कि समाज में षिक्षा पर जोर देना चाहिए एवं 22 अगस्त को जयपुर मंे ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलना चाहिए। प्रदेष मंत्री भंवरसिंह कोटेचा ने कहा कि हमारे समाज का एक संविधान, एक विधान होना चाहिए व समाज को षिक्षा पर जोर देना चाहिए। प्रदेष अध्यक्ष भंवरसिंह सौलंकी ने कहा कि हमारे समाज के आनन्दपालसिंह के परिवार को जो पुलिस द्वारा परेषान किया जा रहा है उसका समाज पुरजोर से विरोध करता है। समाज इसके खिलाफ जयपुर मंे 22 अगस्त को महारैली करेगा। पूर्व राष्ट्रीय संयोजक श्यामसिंह राठौड़ ने कहा कि जैसलमेर में हमारे समाज के साथ जो अप्रिय घटना हुई है उसका हम विरोध करते है और जब तक समाज को न्याय नहीं मिलता जैसलमेर मंे समाज का धरना जारी रहेगा साथ ही आनन्दपालसिंह के परिवार के खिलाफ जो प्रषासन का रवैया है उसको लेकर समाज प्रत्येक जिला स्तर पर समाज ज्ञापन देगा और जयपुर में स्वाभीमान रैली निकालेगा। जिलाध्यक्ष ईष्वरंिसह जसोल ने कहा कि बाड़मेर जिला हमेषा प्रदेष के हर सामाजिक कार्यक्रम में पूर्ण भागीदारी निभाता है हमें प्रदेष स्तर के इस कार्यक्रम में बाड़मेर जिले की संख्या ज्यादा रखनी तथा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर बैठक का आयोजन करना है व 22 अगस्त को जयपुर में समाज का जनसैलाब लगना चाहिए। बैठक को युवा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, पूर्व सरपंच नाथूसिंह राठौड़, अषोक सिंह राजावत सहित कई वक्ताओं से सम्बोधित किया। बैठक में नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, रेवन्तसिंह राठौड़, बलवन्तंिसह भाटी, जबरंिसह सोढा, भाखरसिंह सोढा, लूणंिसह राठौड़, सवाईसिंह सिणधरी, चंदनसिंह षिव, चैनसिंह तिलवाड़ा, लिखमसिंह गोयल, दुर्जनसिंह गुड़ीसर, पहाड़सिंह कुण्डल, देवीसिंह राठौड़, रणछोड़सिंह भाटी, बाबूसिंह जसोल, गणपतंिसह बायतू, देरावरसिंह,संतोषसिंह धांधल, सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
हरीसिंह राठौड़
नगर महामंत्री
रावणा राजपुत समाज बाड़मेर
$91-9649412833

स्वागत