गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा / फलसूंड – भणियाणा तहसील क्षेत्र के ई-मित्र संचालकों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ग्यापन भणियाणा तहसीलदार को देकर सरकार द्वारा उनके खाते से काटी जा रही राशि वापस दिलाने की मांग की |
उन्होनें ग्यापन में बताया कि सरकार द्वारा ईमित्र कियोस्क धारकों से भामाशाह कमीशन की राशि में रिकन्सिलेशन का हवाला देकर एक माह पूर्व से अब तक हजारों की राशि जब्त कर ली गई| इससे पूर्व एलएसपी तथा सरकार द्वारा कमिशन तथा टीडीएस की राशि काटकर आधी अधूरी राशि ही ईमित्र धारकों के ई वैलेट में स्थानान्तरित की गईथी | उन्होनें सरकार से इस पर पुर्नविचार कर ईमित्र धारकों न्याय दिलाने की मांग की |
