पुलिस कर्मियों ने रक्षाबन्धन के एक दिन पूर्व कलाईयों पर बन्धवाई राखी

IMG-20160817-WA0122( फ़िरोज़ खान )सीसवाली 17 अगस्त । राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियो के निर्देश परभाई बहिन के प्यार का त्यौहार रक्षाबन्धन, राजस्थान पुलिस की अनूठी पहल, स्कूली नन्ही बहिनों को रक्षा का दिया वचन। स्कूलों मैं जाकर पुलिस कर्मियों ने रक्षाबन्धन के एक दिन पूर्व कलाईयों पर बन्धवाई राखी। तो बहिनों ने भाईयों का मुंह मिठा करा कर बान्धी रक्षा की डोर तो बहिनों को दिया उपहार के साथ रक्षा का भी वचन ।

थानाधिकारी रामस्वेर चौधरी ने मय स्टाफ कॉन्स्टेबल जीतराम, गोविन्द जाखड़,व् अन्य कर्मियों के साथ राजकीय सीनियर विधालय की छात्राओं से राखी बंधवाई तो थाने के कर्मियों ने राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूली छात्राओं को भी दिया सुरक्षा वचन ।

कार्य की व्यस्तता होने के कारण पुलिस कर्मचारी नहीं जा पाते हैं । रक्षाबन्धन पर अपने गांव इस कारण यह एक अनूठी पहल की है । ताकि महिलाओं में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा दिया जा सके । और पुलिस व् आमजन में एक रिश्ता कायम हो ।

error: Content is protected !!